Rajasthan News: अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज बेरवाल के विवादित बयान के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बयान पर मचे हंगामे के बीच प्राचार्य ने अपने पक्ष में सफाई देते हुए कहा कि उनके व्याख्यान को अधूरा सुना गया और एक लाइन को संदर्भ से काटकर पेश किया गया है. प्रिंसिपल ने स्पष्ट किया, "पाकिस्तान मेरा बड़ा भाई है." जैसी लाइन व्यंग्यात्मक रूप में कही गई थी, जिसे समझने की आवश्यकता है. बेरवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत को सनातन राष्ट्र बताया और पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को अभूतपूर्व बताया है.
एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन
विवादित बयान के विरोध में मंगलवार को एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर के मुख्य द्वार पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस अजमेर जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने प्राचार्य का प्रतीकात्मक पुतला फांसी पर लटकाया और नारेबाजी की. इसके बाद आक्रोशित छात्र मुख्य द्वार पर चढ़ गए और प्राचार्य के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए क्लॉक टावर थाना प्रभारी भीकाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद रहे, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. प्रदर्शन के दौरान "देश विरोधी बयान बर्दाश्त नहीं" और "प्राचार्य इस्तीफा दो" जैसे नारे गूंजते रहे. आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार प्राचार्य मनोज बेरवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती और उनसे इस्तीफा नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
छात्र नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा और लकी जैन ने आरोप लगाया कि प्राचार्य की मानसिकता बीजेपी और आरएसएस से प्रेरित है और इस तरह के बयान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किए जा सकते. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी और उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि आगामी सात दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो अलग-अलग चरणों में उग्र आंदोलन किए जाएंगे. फिलहाल कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस सतर्कता बनाए हुए है और प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है.
यह भी पढ़ें-