राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस विधानसभा सत्र की रणनीति को लेकर सीएम आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार (27 जनवरी) शाम 4:30 बजे बैठक होगी. सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सभी विधायकों को समय पर बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं. आगामी बजट सत्र के दौरान फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर बैठक में चर्चा होगी. शाम 7 बजे सीएम आवास पर विधायकों का डिनर भी होगा.
आज देवनानी भी लेंगे सर्वदलीय बैठक
16वीं विधानसभा के 5वें सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक भी होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कक्ष में दोपहर 3 बजे यह सर्वदलीय बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक योगेश्वर गर्ग, विपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान और विधायक सुभाष गर्ग, मनोज कुमार व थावरचंद शामिल होंगे.
11 फरवरी को पेश होगा बजट
अगले महीने 11 फरवरी 2026 को प्रदेश का बजट विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संभाग स्तर के राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करके लगातार फीडबैक ले रहे हैं. सरकार इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रोजगार के नए अवसर और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर बड़ा दांव खेल सकती है.
यह भी पढ़ेंः इस तारीख को पेश होगा राजस्थान का बजट, मंत्री जोगाराम पटेल ने विपक्ष से कहा- 'इस बार हंगामा किया तो...'