अजमेर रेलवे स्टेशन पर 25 लाख का डोडा चूरा जब्त, प्रदेश में रेल मार्ग बना नशा तस्करी का नया जरिया

राजस्थान में अजमेर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो तस्करों को 30.788 किलो डोडा चूरा के साथ पकड़ा. जिसकी कीमत 25.5 लाख रुपये है. प्रदेश में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस दिन-रात जुटी है. वहीं अब अपराधी तस्करी के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के अजमेर जिले से सामने आया है. जहां तस्कर ट्रेन में नशे की तस्करी कर थे. लेकिन जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस)  की सतर्कता ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया और अजमेर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया. जिनके पास से 30.788 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत करीब 25.5 लाख रुपये बताई जा रही है.  

प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर तलाशी में हुआ खुलासा

जीआरपी थानाधिकारी सोमेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी. इस दौरान दो युवक तीन पीठ बैग के साथ दिखे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं. बैग की जाँच करने पर उनमें भारी मात्रा में डोडा चूरा मिला. पुलिस ने दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया.  

Advertisement

सस्ते में खरीदा और महंगे में था बेचना

पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया कि वे डोडा चूरा सस्ते दामों में खरीदकर अजमेर और आसपास के इलाकों में मोटे मुनाफे के लिए बेचने की योजना बना रहे थे. वे ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ ला रहे थे ताकि सड़क मार्ग की सख्ती से बच सकें. पुलिस अब उनके सप्लाई नेटवर्क की जाँच कर रही है.  

Advertisement

इस साल 11 मामलों में पकड़े 13 तस्कर 

जीआरपी अजमेर ने इस साल जनवरी से अब तक तस्करी के 11 मामले दर्ज किए. इनमें 13 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 650 ग्राम अफीम, 950 ग्राम गांजा और 1 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त किया है. यह आंकड़े बताते हैं कि जीआरपी की मुस्तैदी से तस्करों की कमर टूट रही है.  

Advertisement

कानूनी कार्रवाई हुई शुरू

पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्हें 13 जुलाई 2025 को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.  

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुआ ऑपरेशन

महानिरीक्षक रेलवे पुलिस और पुलिस अधीक्षक जीआरपी नरेश शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चल रहा है. वहीं अब उप अधीक्षक रामस्वरूप और जीआरपी टीम रेलवे स्टेशनों पर लगातार गश्त कर रही है.

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस गैंग से अनबन की बात कही, न्यूजीलैंड नंबर से आया फोन; ऑडियो तेजी से वायरल