जोधपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, संघ शताब्दी वर्ष की योजनाओं पर हुई चर्चा

राजस्थान के जोधपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. जिसमें सामाजिक समरसता, सहकारिता, नशा उन्मूलन, महिलाओं के मुद्दे और जैविक खेती पर विशेष ध्यान रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर में RSS की अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ है.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में संघ शताब्दी वर्ष (विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026) के कार्यक्रमों पर गहन चर्चा हुई. पहले और दूसरे दिन विभिन्न संगठनों ने अपने कार्यों और योजनाओं को साझा किया. सामाजिक समरसता, सहकारिता, कृषि, नशा उन्मूलन और महिलाओं के मुद्दों पर विशेष ध्यान रहा.

नेत्र कुंभ: रामदेवरा में अनूठा प्रयास

सक्षम (समदृष्टि, क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल) ने रामदेवरा में बाबा रामदेव मेले के दौरान 1 अगस्त से 2 सितंबर तक नेत्र कुंभ आयोजित किया. इस दौरान 1,00,797 लोगों की आंखों की जांच की गई, 85,337 को चश्मे वितरित किए गए और 6,234 लोगों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. सीमा क्षेत्र में पहली बार हुए इस प्रयास को स्थानीय लोगों और देशभर से आए भक्तों ने खूब सराहा.

सहकारिता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल

बैठक में सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया. दुग्ध संघों के कार्यों पर चर्चा हुई, जिससे गांवों में आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा.

नशा उन्मूलन और एनीमिया मुक्त भारत

विश्व हिंदू परिषद ने नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने की योजना साझा की. वहीं, भारत विकास परिषद ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी, जिसका उद्देश्य देश को स्वस्थ बनाना है.

Advertisement

महिलाओं की सहभागिता और जैविक खेती

महिला समन्वय ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और गतिविधियों की योजना प्रस्तुत की. भारतीय किसान संघ ने रासायनिक खेती छोड़कर जैविक खेती को बढ़ावा देने की रणनीति पर चर्चा की.

स्वदेशी उत्पादों का प्रचार

स्वदेशी जागरण मंच ने आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए जनजागरण अभियान की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- 

सरकार का पंजाब नेशनल बैक के साथ 21 हजार करोड़ का MoU, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे-जयपुर मेट्रो का होगा विस्तार