
Rajasthan News: राजस्थान के विकास को नई गति देने के लिए राज्य सरकार और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक महत्वपूर्ण करार किया है. इस समझौते के तहत अगले पांच साल में सड़क, ऊर्जा, पेयजल और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में 21 हजार करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. यह साझेदारी प्रदेश को 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और जयपुर मेट्रो
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह एमओयू राजस्थान के लिए ऐतिहासिक कदम है. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, जयपुर मेट्रो का विस्तार और अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं जैसे बड़े प्रोजेक्ट इस समझौते से गति पकड़ेंगे. ये योजनाएं न केवल आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी बल्कि जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत-2047' के सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह समर्पित है.
वित्तीय संसाधनों की ताकत
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए वित्तीय संसाधन बहुत जरूरी हैं. पीएनबी जैसे बड़े बैंक के साथ यह साझेदारी गांव से लेकर शहर तक विकास की राह आसान करेगी. उन्होंने बैंक से आम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने और एमएसएमई (लघु, छोटे और मध्यम उद्यम) क्षेत्र को सहयोग देने की अपील की. साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी योजनाओं ने गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है.
पीएनबी की भूमिका
पंजाब नेशनल बैंक ने हमेशा केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस एमओयू के जरिए बैंक राजस्थान के विकास में और बड़ा भागीदार बनेगा. यह करार न केवल परियोजनाओं को वित्तीय मदद देगा बल्कि उन्हें समय पर पूरा करने में भी सहायता करेगा.
समारोह में शामिल हुए दिग्गज
इस अवसर पर जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव वित्त वैभव गालरिया और पीएनबी के प्रबंध निदेशक अशोक चंद्र मौजूद थे. शासन सचिव (वित्त) और पीएनबी के जोनल हेड ने इस ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, लालसोट के मंदिर से लौट रही महिलाओं को ट्रक ने रौंदा; 4 की मौत