राजस्थान के अलवर जिले में रविवार को जुगाड़ पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग धरने पर बैठ गए हैं. इससे सड़क पर करीब 5 किमी लंबा जाम लग गया है. उधर पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची और धरने पर बैठे लोगों के साथ समझाइश कर रही है.
DNT समाज के सम्मेलन में जा रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र नटनी का बारा के पास आज दोपहर में हुआ है. जुगाड़ गाड़ी में सवार सभी लोग नटनी का बारा व आसपास के इलाकों से भर्तृहरि धाम में आयोजित डीएनटी समाज के महासंगम में शामिल होने जा रहे थे. जब जुगाड़ गाड़ी नटनी का बारा से आगे बढ़ते ही अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे नीचे उतर गई और पलट गई.
जुगाड़ गाड़ी से बुजुर्ग की मौत
हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत
लोगों का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन ने गाड़ी में टक्कर मार दी है. इस हादसे में 65 साल के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.
गुस्साए लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया. घटना के बाद लोग मौके पर ही सड़क पर पत्थर डालकर धरने पर बैठ गए. इससे अलवर- जयपुर रोड पर करीब 5 किलोमीटर जाम लग गया.फिलहाल पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश करने में जुटा हुआ है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढे़ं-
खनन में ब्लास्ट के दौरान 200 मीटर उछल कर पत्थर मज़दूर पर गिरा, बिहार के मज़दूर की कोटपुतली में मौत