
Alwar News: राजस्थान की अलवर सेंट्रल जेल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने रविवार को ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
उम्रकैद की सजा काट रहा है कैदी
मामला हत्या के केस में अलवर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे शाहरुख का है. रविवार सुब उसने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. जिसके बाद वह बैरक में बेहोश होकर गिर पड़ा. शाहरुख के शरीर से खून बहता देख उसकी बैरक में मौजूद दूसरे कैदियों ने जेल स्टाफ को इसकी जानकारी दी.
हालत गंभीर, जयपुर किया रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही कैदी शाहरुख को तुरंत उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
मानसिक रूप से बीमार भी है कैदी
मामले को लेकर जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि अलवर के राजगढ़ के छलोड़ी गांव का रहने वाला शाहरुख (उम्र 27 साल) हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. वह सितंबर 2024 से यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. यह कैदी मानसिक रूप से बीमार भी है. कुछ दिन पहले शाहरुख ने जेल में बंद अन्य कैदियों पर हमला कर दिया था और उनके साथ मारपीट भी की थी. जिसके बाद उसे अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था.
ब्लेड काटा अपना प्राइवेट पार्ट
जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि सुबह अचानक सूचना मिली कि कैदी ने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया है. जिसके बाद उसे लहूलुहान हालत में जेल से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह वीडियो भी देखें