Rajasthan: "डॉक्टर बोले- आधार नहीं तो इलाज नहीं", हॉस्पिटल में तड़पता रहा शिक्षक और फिर मौत

Rajasthan News: नौरंगाबाद में सड़क हादसे में शिक्षक घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Alwar News: अलवर शहर में इलाज के अभाव के चलते शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने डॉक्टरों पर हैरान कर देने वाला आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने आधार नहीं होने के चलते इलाज से इनकार कर दिया. राजकीय गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के शिक्षक उमेश यादव की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया. नौरंगाबाद में सड़क हादसे में शिक्षक घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया. लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण डॉक्टर ने इलाज नहीं किया और घायल अवस्था में उमेश स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा.

परिजनों के हंगामे के बाद माने डॉक्टर, लेकिन हो गई देर

उमेश की हालत खराब होने लगी तो परिजनों ने हंगामा किया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसको अटेंड किया, लेकिन इस दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया. ऐसे में परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि समय पर इलाज मिल जाता तो जान बच जाती, लेकिन उमेश की मौत हो गई.

Advertisement

पटवारी की परीक्षा में लगी थी ड्यूटी

रविवार को पटवारी की परीक्षा में ड्यूटी के बाद शिक्षक कार से घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में नौरंगाबाद गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी.

Advertisement

परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उमेश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल स्टाफ ने परिजनों से उमेश का आधार कार्ड मांगा. लेकिन परिजनों के पास आधार कार्ड नहीं था. इसी के चलते स्टाफ ने उमेश की पर्ची नहीं बनाई और उसका इलाज शुरू नहीं हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "राजस्थान में धर्मांतरण बड़ी समस्या, सीमावर्ती इलाकों में चल रहा है बड़ा रैकेट", VHP नेता का बयान