एक्शन मोड में दिखे आईजी राहुल प्रकाश, साइबर ठगी और गो तस्करी पर सख्ती के दिए निर्देश

राजस्थान के अलवर जिले में जयपुर रेंज के IG राहुल प्रकाश ने साइबर ठगी, गो तस्करी, और नेशनल हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर रेंज के IG राहुल प्रकाश.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में मंगलवार को जयपुर रेंज के IG राहुल प्रकाश पहुंचे, जहां उन्होंने अपराध को लेकर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए. आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. पिछले दो महीनों में अलवर पुलिस ने कई साइबर ठगी के मामलों को उजागर किया है. खासकर, म्यूल अकाउंट से जुड़े मामले सामने आए हैं. 

साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त

IG ने आगे बताया कि इन घटनाओं में ठगों द्वारा ठगे गए पैसे को वापस दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसमें पुलिस अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करती है, जिसके आधार पर पैसा वापस मिलता है. हालांकि, उन्होंने माना कि ठगी की राशि के हिसाब से अभी वापसी कम हो रही है. पुलिस अब साइबर अपराधियों के खिलाफ और सख्त कदम उठा रही है ताकि लोगों का भरोसा बना रहे.

गो तस्करी पर कड़ा रुख

गो तस्करी के मामलों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. आईजी ने बताया कि तस्कर गायों को चुराकर अलवर और भरतपुर के रास्ते हरियाणा ले जाते हैं. हाल में अलवर शहर में भी ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन अब पुलिस की सक्रियता से तस्करी कम हो रही है. उन्होंने साफ किया कि गौरक्षकों को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. अगर कोई कानून तोड़ेगा, तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

पुलिस संसाधनों की कमी पर ध्यान

पुलिस में कर्मचारियों और संसाधनों की कमी के सवाल पर आईजी ने कहा कि नई चौकियां बनने पर संसाधनों की कमी स्वाभाविक है, लेकिन इसे धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों की समस्याओं के लिए स्टाफ काउंसिल बनाई गई है, जहां कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक अपनी बात रख सकते हैं और समाधान पा सकते हैं.

Advertisement

नेशनल हाईवे पर हादसों को रोकने की कोशिश

नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस ने ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं, जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. इन जगहों पर पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मृत्यु दर को कम किया जा सके. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Rain and Cold: बारिश के बाद अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने कहा- बारिश नहीं... गिरेगा तापमान

Advertisement