राजस्थान में मंदिर को गंगाजल से धोने का मुद्दा गरमाया, अब राहुल गांधी भी उसी मंदिर में कर सकते हैं दर्शन

Rajasthan News: कांग्रेस नेता के मंदिर से जाने के बाद उसे गंगाजल से धोने का मामला बढ़ता नजर आ रहा है. अब राहुल गांधी खुद अलवर पहुंचकर टीकाराम जूली के साथ उसी मंदिर में दर्शन करेंगे, जहां गंगाजल छिड़का गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान के अलवर में मंदिर को गंगाजल से धोने का मुद्दा गरमा गया है. पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस घटनाक्रम को शर्मनाक बताया और भाजपा पर निशाना साधा था. अब कांग्रेस ने इस मामले को दलितों के सम्मान और वोट बैंक से जोड़ते हुए राष्ट्रीय मंच पर उछाल दिया है. जानकारी के मुताबिक, जिस मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया गया था. अब उसी मंदिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी टीकाराम जूली के साथ दर्शन के लिए जा सकते हैं.

अंबेडकर जयंती पर अलवर में राहुल गांधी!

राहुल गांधी का अंबेडकर जयंती पर अलवर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मंदिर दर्शन करेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा के मुताबिक, राहुल गांधी को सोमवार को अलवर पहुंचना था. इसके बाद टीकाराम जूली के साथ उसी मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम था, लेकिन इससे पहले राहुल गांधी का संभावित दौरा निरस्त कर दिया. अब संभावना है कि वह बाद में अलवर के उसी मंदिर में जूली के साथ दर्शन करने जा सकते हैं.

Advertisement

गंगाजल से मंदिर धोने वाले नेता बीजेपी से निलंबित

इससे पहले रामनवमी पर टीकाराम जूली के मंदिर में जाने के बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को गंगाजल से धोया था. भाजपा ने उन्हें निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया. कांग्रेस इस पूरे घटनाक्रम को दलित अस्मिता से जोड़ते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोल रही है और राहुल गांधी की मौजूदगी को इसका मजबूत प्रतीक बना रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan:'...ऐसे तो गंगाजल कम पड़ जाएगा' दोबारा मंदिर पहुंचे टीकाराम जूली ने ज्ञानदेव आहूजा पर क्या कहा ?
 

Advertisement
Topics mentioned in this article