एक्सीडेंट रोकने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर किया हवन, पूजा के बाद कार पलटी और सभी सुरक्षित

Delhi Mumbai Expressway: सड़क हादसा रोकने के लिए एनएचएआई ने एक अनूठा कार्यक्रम कराया. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा ना हो इसके लिए एक हवन पूजा कराया. पूजा के बाद ही कार पलट गई. सभी की जान बच गई.

Advertisement
Read Time: 2 mins
दिल्ली-मुंबई हाईवे पर सड़क हादसा रोकने के लिए हवन-पूजा किया.

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली मुंबई हाईवे (Delhi Mumbai Expressway) पर सड़क हादसे रोकने के लिए एनएचएआई (NHAI) ने कई प्रयास किए, इसके बाद भी हादसे नहीं रुके. तमाम प्रयास विफल होने के बाद भी एनएचएआई (NHAI) भगवान की शरण ली है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पूजा-पाठ कराया

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) पर पूजा-पाठ कर शांति हवन कराया गया. NHAI मेंटेनेंस टीम ने पिनान में रेस्ट एरिया के पास एक पूजा पाठ का कार्यक्रम किया. इस दौरान कर्मचारियों ने मिलकर शांति हवन किया व उसके बाद भंडारा भी किया गया. 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की पैकेज नंबर 5-6 में अधिक हादसे होते हैं  

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway)  पर सबसे अधिक हादसे एक्सप्रेसवे (Expressway) की पैकेज नंबर 5 और 6 में हो रहे हैं. यह क्षेत्र अलवर जिले में आता है. एक्सप्रेसवे (Expressway) पर कई बड़े व्यापारियों की भी हादसे में जान जा चुकी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता मानवेंद्र सिंह की पत्नी की भी हादसे में मौत हो गई थी. उसके बाद कई सरकारी एजेंसियों ने हादसा के कारण का पता लगाने का प्रयास किया. 

हवन के बाद कराया भंडारा

एक्सप्रेसवे (Expressway) प्रशासन ने सड़क हादसा रोकने के लिए कई प्रयास भी किए. इसके बाद भी सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. एनएचएआई (NHAI) ने पूजा-पाठ कर शांति हवन कराया. कर्मचारियों ने शांति हवन के बाद भंडारा भी किया.  हवन के बाद एक्सप्रेसवे (Expressway) पर एक हादसा हुआ. हादसे में एक गाड़ी पलट गई थी, लेकिन हादसे के दौरान ही गाड़ी सीधी हो गई और गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए. एक्सप्रेसवे (Expressway) प्रशासन के इस प्रयास की अब पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

Advertisement

हादसों को रोकने के लिए भगवान से प्रार्थना की

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) के मेंटेनेंस इंचार्ज गजेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एक्सप्रेस-वे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे थे. सड़क हादसों को रोकने के लिए भगवान से प्रार्थना के लिए शांति हवन किया गया है. पिछले हवन-पूजन के बाद सकारात्मक परिणाम भी आए हैं. हमें विश्वास है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. 

यह भी पढ़ें: जयपुर बम ब्लास्ट का आरोपी रिहा, रोज एटीएस ऑफिस में देनी होगी हाजिरी