Rajasthan News: राजस्थान में मार्च के महीने में विभाग पर रिवेन्यू हासिल का करने का दबाब बढ़ जाता है. जिसके तहत प्रदेश के अलवर जिले में परिवहन विभाग द्वारा शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर गुरुवार को दिन भर से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई पवन कटारिया मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर और रवि मीणा सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में की जा रही है.
मार्च में 100 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पवन कटारिया ने बताया कि मार्च के महीने में परिवहन विभाग अलवर के द्वारा 100 करोड रुपए ओवरलोड वाहनों से राजस्व वसूली करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत ओवरलोड वाहनों पर चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि अभी तक 6 लाख रुपए की राजस्व वसूली हो चुकी है और आगे भी वसूली जारी है.
दिल्ली रोड पर नहीं होती कार्रवाई
परिवहन विभाग के द्वारा टोल प्लाजा पर जयपुर रोड पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जाती है. जबकि दिल्ली रोड पर ओवरलोड वाहन भारी मात्रा में निकलते हैं. विभाग के द्वारा दिल्ली रोड पर कार्रवाई नहीं की जाती है.
दिल्ली रोड पर कार्रवाई को लेकर पवन कटारिया ने कहा कि कार्रवाई दोनों रोड पर की जा रही है, लेकिन विशेष कर परिवहन विभाग के द्वारा जयपुर रोड पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. परिवहन विभाग के द्वारा दिल्ली और जयपुर रोड पर अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जाए तो राजस्व इनकम बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें-
शादी की खुशी मौत से मातम में बदली... जब रिटायर्ड फौजी ससुर की बंदूक से चली गोली दामाद को लगी
Paper Leak: 45 ट्रेनी एसआई की बर्खास्तगी का कुछ कर रहे स्वागत, तो कई बता रहे लीपापोती