
Rajasthan: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक मामले में सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. हाईकोर्ट में जारी मामले की सुनवाई के बीच ट्रेनिंग कर रहे कई एसआई को बर्खास्त किया जा रहा है. अब तक 45 ट्रेनी एसआई बर्खास्त किए जा चुके हैं. साथ ही, करीब 50 ट्रेनी एसआई समेत 90 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुनवाई के दौरान सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि वह आरोपी ट्रेनी एसआई पर कार्रवाई करना चाहती है. अदालत ने भी कहा था कि आरोपियों पर कार्रवाई करने पर कोर्ट ने कभी रोक नहीं लगाई है. इसके बाद पुलिस महकमे ने बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है.
लेकिन बर्खास्तगी की इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. जहां चयन के बाद ट्रेनिंग ले रहे एसआई के परिजन खुश हैं, वहीं भर्ती रद्द करने की मांग करने वाले परीक्षार्थी इसे सिर्फ लीपापोती मान रहे हैं.
"भर्ती रद्द ना हो, आरोपियों पर ही हो कार्रवाई"
सरकार की ओर से बर्खास्तगी की कार्रवाई को एक ट्रेनी एसआई के रिश्तेदार श्रीकिशन डांगी एक सकारात्मक कदम बताते हैं. उन्होंने कहा,"सरकार अच्छा कार्य कर रही है. आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है. हम इससे खुश हैं. हम सरकार से चाहते हैं कि भर्ती यथावत रहे. जो आरोपी हैं उन पर कार्रवाई हो. हम काफी गरीब घर से हैं, हमारे चाचा जी के पास एक ही फोन था, उसी से उसने पढ़ाई की है."
वहीं बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिनकी मांग है कि इस परीक्षा को पूरी तरह रद्द किया जाए. ऐसे ही एक अभ्यर्थी विकास बिधूड़ी ने कहा,"जब तक ये 45 ट्रेनी गिरफ्तार नहीं हुए थे, तब तक ये भी दागदार नहीं थे, सरकार की नजर में थानेदार थे, लेकिन जब एसओजी की जांच में पता चला कि पेपर 35 दिन पहले ही लीक हो चुका, और ये पेपर लीक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था RPSC से हुआ, तब इस परीक्षा में कहने के लिए कुछ रह ही नहीं जाता. तर्कसंगत यही है कि इसे रद्द किया जाना चाहिए."
"बर्खास्तगी के खेल से युवा संतुष्ट नहीं"
विकास बिधूड़ी ने कहा,"सरकार इस मामले में लीपापोती करने पर तुली हुई है. इस मामले में 45 ट्रेनी को बर्खास्त कर सरकार यह बताना चाहती है कि सिर्फ इतने ही लोग आरोपी हैं, जबकि एसओजी समेत सभी एजेंसी कह चुकी है कि यह भर्ती फर्जीवाड़े से हुई है. सरकार जो यह बर्खास्तगी का खेल खेल रही है, युवा इससे बिल्कुल संतुष्ट नहीं है."
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: SI पेपर लीक केस में एक और बड़ी कार्रवाई, जोधपुर रेंज में 9 ट्रेनी एसआई सेवा से बर्खास्त