विज्ञापन

Rajasthan: SI पेपर लीक केस में एक और बड़ी कार्रवाई, जोधपुर रेंज में 9 ट्रेनी एसआई सेवा से बर्खास्त

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने 9 ट्रेनी एसआई को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की है.

Rajasthan: SI पेपर लीक केस में एक और बड़ी कार्रवाई, जोधपुर रेंज में 9 ट्रेनी एसआई सेवा से बर्खास्त
जोधपुर रेंज में 9 ट्रेनी एसआई सेवा से बर्खास्त

SI Paper Leak Case: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक और गड़बड़ी मामले में एक के बाद एक कार्रवाई लगातार जारी है. उधर हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई चल रही है. अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक केस में करीब 50 ट्रेनी एसआई समेत 90 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की सेवाएं समाप्त भी कर दी गईं. मंगलवार को जोधपुर रेंज में एसआई पेपर लीक और परीक्षा के दौरान गड़बड़ी पर फिर से बड़ा एक्शन हुआ है. जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने 9 ट्रेनी एसआई को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है. 

बाड़मेर-जालोर में पोस्टेड SI बर्खास्त

जानकारी के मुताबिक, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने 9 ट्रेनी एसआई को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की है. आदेश के अनुसार, बाड़मेर में पोस्टेड ट्रेनी एसआई गोपीराम जांगू व चंचल बिश्नोई, जालोर में पोस्टेड अजय बिश्नोई व दिनेश कुमार बिश्नोई की बर्खास्तगी हुई.

सिरोही में 3 तो जैसलमेर में 2 SI पर एक्शन 

इनके अलावा सिरोही में पोस्टेड नरेश कुमार बिश्नोई, दिनेश कुमार बिश्नोई व प्रियंका बिश्नोई, जैसलमेर में पोस्टेड हरखू जाट व सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई को भी जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

कोटा और बीकानेर में भी 5 एसआई बर्खास्त

इससे पहले 25 फरवरी को बीकानेर और कोटा में भी 5 सब इंस्पेक्टर को सेवा को बर्खास्त किया गया था. उस समय कोटा कोटा में 3 सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया गया है. सब इंस्पेक्टर चेतन सिंह मीणा, रेणु कुमारी और मालाराम बिश्नोई की बर्खास्तगी हुई है. रेणु और मालाराम ने फर्जी तरीके से एसआई भर्ती परीक्षा पास करके नौकरी हासिल की थी.

इसके अलावा बीकानेर में सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को बर्खास्त किया था. इन दोनों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर अपनी जगह दूसरे से लिखित परीक्षा दिलवाई थी. श्रवण कुमार गोदारा की हनुमानगढ़ में और मंजू बिश्नोई की बीकानेर पोस्टिंग में थी.

 यह भी पढे़ं- Rajasthan: भीलवाड़ा कैफे कांड: नशीला ड्रिंक पिलाकर रेप, वीडियो किया दोस्तों से शेयर, फिर ब्लैकमेल और गैंगरेप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close