Video: बाढ़ की वजह से नहीं पहुंची एंबुलेंस, JCB से गर्भवती को ले जाना पड़ा अस्‍पताल

Rajasthan: बूंदी में प्रसव पीड़ा से परेशान महिला तक जब बाढ़ और जलभराव के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी तो गर्भवती महिला को JCB से अस्पताल पहुंचाया गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेसीबी से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया गया.

Rajasthan: राजस्थान के बूंदी जिले में बाढ़ और बारिश से हाल बेहाल है. भारी बारिश के बाद जिले का कनक सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है और सड़कों पर पानी बहने लगा है. जिससे दुगारी इलाके में जन जीवन प्रभावित हो गया है. ऐसे में एक प्रसूता को भी परेशानी का सामना करना पड़ गया, क्योंकि पानी अधिक होने के कारण महिला के पास एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई. इसके बाद गर्भवती को JCB से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां करीब 1 किलोमीटर तक जेसीबी में गर्भवती और उसके परिजन बैठेकर गए थे और प्रसूता को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी भी महिला के साथ मौजूद रहे थे.

अस्पताल में कराई डिलीवरी  

अस्पताल पहुंचने के बाद गर्भवती की डिलीवरी करवाई गई. प्रसूता अनीता कहार ने नवजात को जन्म दिया. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, तेजाजी का चौक निवासी अनीता कहार को अचानक से पेट दर्द होने लगा. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस को फोन क‍िया. लेकिन, तेजाजी का चौक जाने वाले रास्ते पर पानी भरा होने की वजह से एंबुलेंस कर्मियों ने आने से मना कर दिया.

Advertisement
Advertisement

जेसीबी से पहुंचे स्वाथ्यकर्मी  

इस घटना के बाद सभी ने मिलकर देशी जुगाड़ क‍िया और नैनवा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी JCB पर सवार होकर तेजाजी का चौक पहुंचे. इसके बाद गर्भवती को जेसीबी के आगे की तुक्के में सुरक्षित बैठाकर अस्‍पताल पहुंचाया. अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला प्रसूता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाई लेकिन, उन्हें इस इसके लिए महिला की जान भी जोखिम में डालनी पड़ी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में हत्‍या, लूटपाट और चोरी जैसे अपराधो में कमी, ड्रग तस्‍करी का बना हब

Topics mentioned in this article