विज्ञापन

Video: बाढ़ की वजह से नहीं पहुंची एंबुलेंस, JCB से गर्भवती को ले जाना पड़ा अस्‍पताल

Rajasthan: गर्भवती ने अस्‍पताल में बचे को जन्‍म द‍िया. अब दोनों पूरी तहर से स्‍वस्‍थ हैं. जेसीबी में ले जाते हुए का वीडियो सामने आया है.

Video: बाढ़ की वजह से नहीं पहुंची एंबुलेंस, JCB से गर्भवती को ले जाना पड़ा अस्‍पताल
जेसीबी से गर्भवती महिला अस्पताल ले जाया गया.

Rajasthan: बूंदी जिले में बाढ़ बारिश से हाल बेहाल है. कनक सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है. सड़कों पर पानी बहने लगा है. दुगारी इलाके में जन जीवन प्रभावित हो गया है. ऐसे में एक प्रसूता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती को JCB से अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 1 किलोमीटर तक जेसीबी में गर्भवती और उसके परिजन बैठे रहे. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी भी महिला के साथ मौजूद थे.

अस्पताल में कराई डिलीवरी  

अस्पताल में गर्भवती की डिलीवरी करवाई गई. प्रसूता अनीता कहार ने नवजात को जन्म दिया. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. तेजाजी का चौक निवासी अनीता कहार को अचानक से पेट दर्द होने लगा. प्रसाव पीड़ा होने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस को फोन क‍िया. लेकिन, तेजाजी का चौक जाने वाले रास्ते पर पानी भरा होने की वजह से एंबुलेंस कर्मियों ने मना कर दिया.

जेसीबी से पहुंचे स्वाथ्यकर्मी  

इसके बद देशी जुगाड़ क‍िया. नैनवा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी JCB पर सवार होकर तेजाजी का चौक पहुंचे. गर्भवती को जेसीबी के डाले में सुरक्षित बैठाकर अस्‍पताल पहुंचाया. महिला प्रसूता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता दिखाई लेकिन, उन्हें इस गंभीरता को दिखाने के लिए जान भी जोखिम में डालनी पड़ी.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर में हत्‍या, लूटपाट और चोरी जैसे अपराधो में कमी, ड्रग तस्‍करी का बना हब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close