Amit Shah Rajasthan Visit: अमित शाह आज अजमेर में करेंगे रोड शो, कुछ प्रमुख नेता हो सकते हैं भाजपा में शामिल

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. आज अजमेर में अमित शाह रोड शो करने वाले है ऐसे में कुछ प्रमुख चेहरो की भाजपा में शामिल होने की संभावनाए भी जताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Amit Shah Road Show: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज अमित शाह अजमेर में रोड शो करेंगे. इसकी तैयारी के लिए 12 कमेटी बनाई गई है. जिन्हें अलग-अलग कार्यों का जिम्मा दिया गया है. रोड शो के द्वारा अलग-अलग चौराहों पर स्वागत मंच बनाए गए हैं जहां पर देवी देवताओं के रूप में धार्मिक मंत्र उच्चारण करते नजर आएंगे. वहीं पुष्कर से नगाड़ा वादक, शंकनाथ सहित रोड शो के रथ के आगे महिला मोर्चा की 51 महिलाएं केसरिया साफा पहनकर घोड़े पर सवार होकर झांसी की रानी का रूप धारण करके आगे-आगे चलेंगी.

15 जगह बनाए गए हैं स्वागत द्वार

भाजपा के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि अमित शाह का रोड शो शुक्रवार शाम को जीसीए चौराहे से आरंभ होगा. वहां से रोड शो केसरगंज, गोल चक्कर, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर पड़ाव शिवाजी पार्क क्लॉक टावर, मदार गेट होते हुए गांधी भवन पहुंचकर संपन्न होगा. यह रोड शो करीब 1.3 किमी लंबा होगा. रोड शो के लिए 15 जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं.

Advertisement

12 कमेटियों को सौंपी गयी जिम्मेदारी 

रोड शो की तैयारी के लिए 12 कमेटी बनाई गई है. जिन्हें अलग-अलग कार्यों का जिम्मा दिया गया है. रोड शो की शुरुआत में अमित शाह रथ से ही आमजन को संबोधित कर सकते हैं. सोनी ने कहा रोड शो के दौरान ही कुछ प्रमुख चेहरे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. रथ में भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी अनीता भदेल सहित कुछ प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: नहाय-खाय से लेकर उषा अर्घ्य तक, जानिए 4 दिन तक चलने वाले इस छठ महापर्व के बारे में सबकुछ

Advertisement