Amit Shah Jodhpur Visit: आज राजस्थान आएंगे अमित शाह, जोधपुर में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Amit Shah in Jodhpur: अमित शाह आज रात करीब 9:30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. रात को वे बीएसएफ गेस्ट हाउस में रुकेंगे और अगले दिन वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमित शाह.

Rajasthan News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर (Jodhpur) आएंगे. वे शनिवार रात 9.30 बजे प्लेन से जोधपुर पहुंचेंगे और रात को बीएसएफ गेस्ट हाउस में रुकेंगे. अगले दिन यानी रविवार को वे एसटीसी बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर (STC BSF Training Center) में स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. इसके बाद जोधपुर के सर्किट हाउस के बाहर वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई.

9 दिसंबर को जयपुर आएंगे पीएम मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट (Rising Rajasthan Global Summit) का उद्घाटन करेंगे. जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से एक घंटा पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

Advertisement

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में आएंगे अमित शाह?

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में भाग ले सकते हैं, हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कई केंद्रीय मंत्रियों ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए अपने कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, रामदास अठावले, भागीरथ चौधरी और अन्य के शामिल होने की उम्मीद थी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं.

Advertisement

अब तक हुए 20 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल सहित राजस्थान सरकार के मंत्री और देश-दुनिया की सौ से अधिक कंपनियों के लिए बड़े चेहरे शिरकत करने वाले हैं. इनवेस्टमेंट समिट में करीब 20 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू होंगे जोकि राजस्थान में हुई इनवेस्टमेंट समिट से करीब 2 गुना ज्यादा का निवेश होगा. पिछली गहलोत सरकार की 2022 में हुई निवेश समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू किए गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- CM भजनलाल का मेगा इवेंट, मकसद- प्रदेश में उगे विकास का नया सूरज, जानिए सभी जरूरी बातें