डीडवाना: युवक-युवती को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, आक्रोशित भीड़ ने रोका रास्ता

थानाधिकारी सुरेश चौधरी को निजी गाड़ी में आने और युवक युवती को ले जाने का आक्रोशित युवाओं ने एतराज जताते हुए रास्ता रोक लिया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: डीडवाना जिले के कुचामन में युवक और युवती को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया और रास्ता रोक लिया. यही नहीं भीड़ ने थानाधिकारी सुरेश चौधरी की गाड़ी को घेर लिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा भी किया. पुलिस ने इसके बाद थाने से अतिरिक्त जाब्ता व क्युआरटी को बुलाया और युवक-युवती को थाने लाया गया.

युवक-युवती को बंधक बनाने की मिली थी सूचना

ये सब घटनाक्रम रविवार शाम को कुचामन सिटी के रैगर मोहल्ला में हुआ. थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के शाकम्बरी माता मंदिर क्षेत्र में एक युवक और युवती को कुछ युवकों ने बंधक बना रखा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस शाकम्बरी माता मंदिर क्षेत्र में पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. हालांकि पुलिस को वहां से ये जानकारी मिली कि युवक और युवती को पकड़कर शहर के रैगर मोहल्ले में ले जाया गया.

Advertisement

थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि पुलिस का वाहन किसी कार्य से बाहर गया हुआ था तो वो अपने निजी वाहन से कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर रैगर मोहल्ले में पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा की खाप पंचायतों जैसा नजारा देखा. यहां लोगों ने युवक और युवती घेर रखा था और उनसे खाप पंचायत के पंचों की तरह सवाल-जवाब किए जा रहे थे. थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने मौके की हालात को समझते हुए युवक और युवती को वहां से निकालने का फैसला किया और दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. 

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने थानाधिकारी की कार को घेरा

इसी दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थानाधिकारी और उनकी कार को घेर लिया. थानाधिकारी सुरेश चौधरी को निजी गाड़ी में आने और युवक युवती को ले जाने का आक्रोशित युवाओं ने एतराज जताते हुए रास्ता रोक लिया. भीड़ ने थानाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी गाड़ी को घेरकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. पुलिस ने इसके बाद थाने से जाब्ता और क्युआरटी को बुलाया और युवक युवती को थाने लाया गया. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और देर रात तक रैगर बस्ती और आसपास के क्षेत्र में पुलिस से अभद्रता करने वाले युवकों की तलाश जारी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- टोंक: ग्रामीणों का थाने पर पथराव, DSP की गाड़ी का शीशा टूटा, कई पुलिसवाले घायल