17 seconds ago

Anta By Election 2025 LIVE: राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव का नतीजा आज (14 नवंबर, शुक्रवार) आने वाला है. 11 नवंबर को रिकॉर्ड तोड़ 80% से ज्यादा मतदान के बाद, अब सबकी निगाहें वोटों की गिनती पर टिकी हैं. आज सुबह 8 बजे से बारां पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसके साथ ही ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुल गया है. 

यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट का नतीजा नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया के लिए यह उनकी राजनीतिक साख बचाने की लड़ाई है. अंता की यह सीट हाड़ौती क्षेत्र में आती है, जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है. ऐसे में इस नतीजे का सीधा असर राजस्थान की राजनीति और दोनों प्रमुख दलों के आंतरिक समीकरणों पर पड़ेगा.

चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी

  • भाजपा: मोरपाल सुमन
  • कांग्रेस: प्रमोद जैन भाया
  • राइट टू विकास पार्टी: योगेश कुमार शर्मा
  • परिवर्तन पार्टी: राजपाल सिंह शेखावत
  • निर्दलीय: जमील अहमद
  • निर्दलीय: दिलदार
  • निर्दलीय: धरमवीर
  • निर्दलीय: नरेश
  • निर्दलीय: नरेश कुमार मीणा
  • निर्दलीय: नौशाद
  • निर्दलीय: पंकज कुमार
  • निर्दलीय: पुखराज सोनेल
  • निर्दलीय: बंशीलाल
  • निर्दलीय: बिलाल खान
  • निर्दलीय: मंजूर आलम

अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

  1. कांग्रेस: पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया
  2. बीजेपी: मोरपाल सुमन
  3. निर्दलीय: नरेश मीणा (कांग्रेस के बागी नेता)

एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के शुरुआती रुझान बीजेपी को मामूली बढ़त मिलती दिखा रहे हैं, लेकिन 80% से अधिक की बंपर वोटिंग ने मुकाबला बेहद दिलचस्प बना दिया है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इतनी ज्यादा वोटिंग अक्सर सत्ताधारी दल के साथ जाती है, लेकिन अंतिम फैसला तो जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

अंता उपचुनाव क्यों है इतना महत्वपूर्ण?

  • यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद बड़ा चुनावी इम्तिहान है. जीत से सरकार की लोकप्रियता पर मुहर लगेगी, जबकि हार विपक्ष को हमलावर होने का मौका देगी.
  • कांग्रेस के लिए यह सीट जीतना जरूरी है ताकि वह पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का दबदबा बरकरार रख सके और हाड़ौती क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सके.
  • निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने दोनों प्रमुख दलों के वोट काटकर मुकाबले को और भी अप्रत्याशित बना दिया है. उनका प्रदर्शन तय करेगा कि मुख्य दलों के वोट बैंक में कितनी सेंध लगी है.

Here Are the LIVE Updates of Anta Assembly By-Election 2025
 

Nov 14, 2025 09:14 (IST)

अंता उपचुनाव रुझान: पहला राउंड पूरा (EVM), रुझानों में प्रमोद जैन भाया आगे

EVM से वोटों की गिनती के पहले राउंड के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने शुरुआती बढ़त बना ली है.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोटस्थिति
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)3407आगे
मोरपाल सुमन(भाजपा)3165पीछे
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)3161पीछे
कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मोरपाल सुमन पर 242 वोटों की मामूली बढ़त बना ली है. भाजपा के मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच वोटों का अंतर बहुत कम (केवल 4 वोट) है, जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है.

अगले राउंड की गिनती जल्द ही शुरू होगी.

Nov 14, 2025 09:07 (IST)

Anta Bypolls LIVE: बैलेट पेपर के 293 में 16 मतपत्र खारिज

बैलट पेपर की गिनती (डाक मतपत्र) से मतगणना का पहला चरण पूरा हो रहा है, और इसमें शुरुआती जानकारी सामने आई है:

कुल मतपत्र (बैलट पेपर): 293

खारिज हुए मतपत्र: 16

कुल 293 मतपत्रों में से 16 को किन्हीं कारणों से खारिज कर दिया गया है. शेष मतपत्रों की गणना के बाद इन वोटों के रुझान जल्द ही जारी किए जाएंगे.

EVM के वोटों की गिनती भी अब शुरू होने वाली है.

Nov 14, 2025 08:51 (IST)

Anta By Election LIVE: बैलट पेपर मतगणना में 5 मतपत्र इनवैलिड

अंता में बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती का काम तेजी से चल रहा है. NDTV के संवाददाता ब्रजेश कुमार पारेता इस वक्त ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया है कि बैलेट पेपर से पड़े 5 वोटों को अब तक इनवैलिड करार दिया गया है. आगे की गिनती अभी भी जारी है, जिसमें आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

280 विकलांग व वृद्धजन + 350 डाक मतपत्र 

कुल= 630 मत की गणना जारी है

Nov 14, 2025 08:46 (IST)

Anta Bypolls LIVE: शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन आगे

अंता उपचुनाव में बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन आगे चल रहे हैं.

Advertisement
Nov 14, 2025 08:41 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: क्या ज्यादा वोटिंग से बदलेगा परिणाम?

अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस उच्च वोटिंग को देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित होने का कोई कारण नहीं है. क्योंकि यह हाई वोटिंग अंता विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है. पिछले मुख्य चुनावों में भी जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. 2023 के मुख्य चुनाव में मतदान प्रतिशत 81% से ऊपर रहा था. वहीं 2018 के मुख्य चुनाव में भी मतदान प्रतिशत 81% से ऊपर था. पिछले चुनाव, यानी 2023 अंता चुनाव में भी कुल 1,76,064 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यह आंकड़े दिखाते हैं कि अंता में ज्यादा मतदान एक सामान्य प्रवृत्ति है और यह जरूरी नहीं कि यह किसी विशेष पार्टी के पक्ष में सत्ता विरोधी लहर या बड़ी जीत का संकेत दे. सभी की निगाहें अब पहले राउंड के रुझानों पर टिकी हैं.

अंता विधानसभा सीट भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी. 

नीचे देखें 2023 के मुख्य चुनाव के नतीजे

Nov 14, 2025 08:10 (IST)

Anta Bypolls LIVE: 'मतगणना स्थल पर BSF, RAC और पुलिस की थ्री लेयर सिक्योरिटी'

मतगणना स्थल पर NDTV राजस्थान से बातचीत करते हुए बारां SP ने बताया, 'ECI के नियमों के मुताबिक मतगणना स्थल पर हमने थ्री लेवल सिक्योरिटी की है. पहली लेयर BSF जवानों की है, जिनके पास EVM की सुरक्षा का जिम्मा है. बिल्डिंग की व्यवस्था के लिए हमने RAC के आर्म गार्ड लगाए हैं और परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती है. हमने बैरिकेडिंग के साथ यह सुनिश्चित किया है कि 100 मीटर नो मेन जॉन रहे. इस सुरक्षा घेरे में आने वाले सभी लोगों के लिए हमने पास जारी किए हैं. पास के बिना किसी को अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है.'

Advertisement
Nov 14, 2025 08:05 (IST)

Anta Bypolls LIVE: बारां डीएम ने बताई अंता में काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया

बारां डीएम ने NDTV राजस्थान से बातचीत में बताया, 'मतगणना स्थल के आसपास 100 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इस घेरे में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है, जिन्हें पास इश्यू किया गया है. वे यहां किसी वाहन के बिना यानी पैदल आ सकते हैं. स्ट्रांग रूम खोला जा चुका है. 8 बजते ही पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हो गई है. 8:30 बजे EVM के वोट गिने जाएंगे. ये काम 14 टेबल पर 20 राउंट में पूरा होगा.'

Nov 14, 2025 08:00 (IST)

Anta By Election LIVE: अंता में काउंटिंग शुरू, 9 बजे तक आएगा पहला रुझान

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. प्रक्रिया के तहत, सबसे पहले बैलट पेपर (डाक मतपत्र) की गणना शुरू की जाएगी. इसके बाद, ईवीएम (EVM) में दर्ज वोटों की गिनती के लिए ठीक 8:30 बजे मतपेटियां (EVMs) खोली जाएंगी. पहले राउंड के रुझान अब किसी भी समय आने शुरू हो सकते हैं, जिससे यह पता चलेगा कि शुरुआती बढ़त किस पार्टी को मिलती है.

NDTV राजस्थान की टीम इस वक्त ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. हर पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

Advertisement
Nov 14, 2025 07:58 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: मतगणना शुरू होने से ठीक पहले BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने किया जीत का दावा

अंता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने मतगणना शुरू होने से ठीक पहले अपनी जीत का दावा किया है. वे इस वक्त मतगणना स्थल पर मौजूद हैं.

Nov 14, 2025 07:52 (IST)

Anta By Election LIVE News: मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी की तैयारी

मतगणना शुरू होने से पहले बारां के ASP राजेश चौधरी ने बताया, 'अंता उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ. पर्याप्त तैयारियों के साथ, मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इसी तरह, मतगणना के दौरान भी पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.'

Nov 14, 2025 07:29 (IST)

Anta Bypolls LIVE: नरेश मीणा और हनुमान बेनीवाल का टेस्ट

नरेश मीणा ने अंता के उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस से टिकट हासिल करने की कोशिश की. लेकिन पिछले साल नवंबर में टोंक की देवली उनियारा सीट के उपचुनाव की तरह इस बार भी जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय मैदान में आ गए हैं. यह उपचुनाव एक बार फिर इस बात का टेस्ट होगा कि नरेश मीणा जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं या वोट काटने के लिए.

विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं,"नरेश मीणा को इस बारहनुमान बेनीवाल, अरविंद केजरीवाल और राजेंद्र गुढ़ा ने भी समर्थन दिया है. नरेश मीणा की जाति के यहां 40 हज़ार वोटर हैं. तो उनमें से कितने उन्हें मिलते हैं, यह भी एक टेस्ट है."

इस उपचुनाव में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ नरेश मीणा को समर्थन देने के लिए सभा में शिरकत की और रोड शो कर अपना ताकत दिखाया. ऐसे में सब जानना चाहेंगे कि बेनीवाल का सहारा नरेश मीणा के कितने काम आया.

Nov 14, 2025 07:28 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: अंता उपचुनाव गहलोत और पायलट के लिए भी अहम

अंता की सीट से कांग्रेस ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को टक्कर देने के लिए प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया. विश्लेषकों का कहना है कि प्रदेश में जातीय समीकरण के आधार पर प्रमोद जैन भाया कमज़ोर समझे जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस ने अशोक गहलोत की वजह से वह टिकट लेने में कामयाब रहे. कांग्रेस ने इस उपचुनाव में नेतृत्व के स्तर पर एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की.

श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं, "कहा जाता है प्रमोद जैन भाया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन की वजह से टिकट लेने में कामयाब रहे. सचिन पायलट ने भी उनके लिए रैली की. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी लगातार उनके लिए प्रचार करते रहे. ऐसे में यह उपचुनाव इस बात का भी एक टेस्ट होगा कि कांग्रेस नेताओं की इस एकजुटता का लाभ प्रमोद जैन भाया को मिला या नहीं."

Nov 14, 2025 07:27 (IST)

अंता उपचुनाव रिजल्ट LIVE: वसुंधरा और भजनलाल शर्मा की सियासी परीक्षा

राजस्थान की सियासत पर पैनी नज़र रखनेवाले सियासी जानकारों का कहना है कि यह उपचुनाव बीजेपी के दो बड़े चेहरों, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए नाक की लड़ाई बन चुका है.

राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं, "यह उपचुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कामकाज के बारे में एक टेस्ट के जैसा है कि सरकार के बारे में जनता की राय क्या है. यह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह का भी टेस्ट है कि अपने पुराने इलाके में उनका आधार कितना मज़बूत है. कंवरलाल मीणा वसुंधरा के ही करीबी थे और मोरपाल सुमन भी उनके ही पसंद हैं."

शर्मा कहते हैं,"दो-दो बार मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने रोड शो किए हैं जो एक तरह से बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के लिए चुनौती बन गया है कि अगर परिणाम अनुकूल नहीं रहे तो उनके लिए यह अच्छी स्थिति नहीं होगी."

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. हेमंत गोयल भी मानते हैं कि यह उपचुनाव भजनलाल और वसुंधरा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. वह कहते हैं,"अंता झालावाड़ संसदीय सीट के अंदर आता है जो वसुंधरा राजे की सीट रही है और जहां से उनके बेटे दुष्यंत सांसद हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर लोग उन्हें जानते हैं. लेकिन जब रोडशो हुआ तो बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने कहा कि वे भजनलाल को देखने आई हैं. तो यह दोनों नेताओं के लिए अहम बन गया है."

Nov 14, 2025 07:21 (IST)

Anta By Election LIVE News: 40 मिनट बाद शुरू होगी वोटों की गिनती

अब बस 40 मिनट का इंतजार बाकी है. 8 बजते ही अंता विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बेलेट से पड़े वोटों की गिनती की जाएगी, जिसके करीब आधे घंटे में खत्म होने की संभावना है. इसके बाद EVM के जरिए पड़े वोटों की गिनती का काम शुरू होगा. इस उपचुनाव में किसकी जीत होगी, इसका जवाब आज शाम तक मिल जाएगा.

Nov 14, 2025 07:16 (IST)

Anta By Election LIVE: भाजपा का हेल्पलाइन नंबर जारी

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने कार्यकर्ताओं और मतगणना एजेंटों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. भाजपा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा शिकायत होने पर तुरंत नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचित करें.

हेल्पलाइन नंबर-1: 9773382459

हेल्पलाइन नंबर-2: 9773382462

राजेंद्र शेखावत: 94140532520

Nov 14, 2025 07:09 (IST)

Anta By Election LIVE: अंता विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट के बाद राजस्थान में बड़ा फेरबदल संभव

राजस्थान में सत्ता और संगठन में बदलाव की पूरी कवायद आज आने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी हुई है. भाजपा के लिए यह चुनाव 'लिटमस टेस्ट' की तरह है. पार्टी नेतृत्व की रणनीति है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद ही प्रशासनिक, संगठनात्मक और राजनीतिक नियुक्तियों का तीसरा और निर्णायक चरण पूरा किया जाए. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सूची भी लगभग तैयार है, जिसमें युवा और अनुभवी नेताओं का तालमेल दिखेगा. इसकी औपचारिक घोषणा भी जल्द ही अंता उपचुनाव रिजल्ट के बाद हो सकती है.

Nov 14, 2025 06:46 (IST)

Anta Bypolls LIVE: अंता उपचुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले की हलचल

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हलचल तेज हो गई है. यह तस्वीर बारां के राजकीय महाविद्यालय की है, जहां आज 8 बजे वोटों की गिनती की जानी है. सेमिनार हॉल में कुल 14 टेबल लगाई गई हैं. महाविद्यालय के आसपास के एरिया को पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सील कर दिया है और सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही उस घेरे में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. करीब 7:45 बजे EVM को स्ट्रॉग रूम से निकालकर सेमिनार हॉल में लाया जाएगा और ठीक 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है.

Nov 14, 2025 06:38 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना और बिहार चुनाव के परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मतगणना प्रक्रिया को लेकर सजग है और जीत को लेकर आश्वस्त है. पार्टी के सभी बूथ लेवल एजेंट इस पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत साबित होने का दावा किया. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी. इतना ही नहीं, पीसीसी चीफ ने यह भी दावा किया कि अंता उपचुनाव में भी कांग्रेस अच्छी जीत दर्ज कर रही है. डोटासरा ने बताया कि अंता में जिन नेताओं ने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई, उसकी विस्तृत समीक्षा की जाएगी. आगे से ड्यूटी नहीं निभाने वाले नेताओं को कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.

Nov 14, 2025 06:31 (IST)

Anta By Election LIVE News: अंता में मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के अनुसार, मतगणना स्थल पर थ्री-लेवल सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी निगरानी रखी जाएगी. मीडिया कवरेज के लिए मीडिया सेंटर की सुविधा भी तैयार की गई है.

पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

Nov 14, 2025 06:30 (IST)

अंता विधानसभा उपचुनाव: मतगणना का काउंटडाउन शुरू

समय: आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.

स्थान: राजकीय महाविद्यालय, बारां.

टेबल: 14 टेबलों पर होगी मतगणना.

राउंड: कुल 20 राउंड में पूरी होगी प्रक्रिया.

दांव पर: 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

Nov 14, 2025 06:23 (IST)

Anta By Election LIVE: महंत प्रतापपुरी महाराज का दावा- अंता में फिर खिलेगा कमल

अंता विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. इससे पहले पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने लाठी के दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है. विधायक ने मीडिया से बातचीत में यह दावा किया है कि अंता में फिर से कमल खिलेगा. बीजेपी ने सरल सहज उम्मीदवार को चुनावी समर में उतारा है. बीजेपी के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता ने बहुत मेहनत की. अंता की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया. हमें पूरी उम्मीद है बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन जीतेंगे.