2 months ago

Anta By Election 2025 Highlights: राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव का नतीजा जारी हो गया है. जनता ने कांग्रेस के अनुभवी सिपाही प्रमोद जैन भाया को अपना नेता चुनकर चौथी बार विधानसभा भेजा है, जो न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के लिए एक बड़ा वेक-अप कॉल भी है. 20 राउंड तक चली हाई-वोल्टेज मतगणना में, भाया ने 15,594 वोटों के विशाल अंतर से जीत हासिल की है. यह जीत दर्शाती है कि अंता की जनता ने न केवल भाया के विकास कार्यों पर भरोसा जताया है, बल्कि बीजेपी की रणनीति और स्थानीय पकड़ को खारिज कर दिया है.

सियासी गलियारों में अंता उपचुनाव को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए पहले 'जनमत संग्रह' के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन यह परिणाम साफ संकेत देता है कि सरकार के कामकाज को लेकर जनता में निराशा है. भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे और स्वयं सीएम शर्मा ने यहां प्रचार किया था, लेकिन वे भी इस हार को टाल नहीं पाए. इस उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर रहे. जबकि निर्दलीय नरेश मीणा तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.

डोटासरा ने फोन पर भाया को दी बधाई

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने औपचारिक घोषणा से पहले ही भाया को फोन करके जीत की बधाई दी है. वहीं, प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत विकास और सेवा कार्यों की है. जनता ने प्रमोद जैन भाया द्वारा किए गए विकास और सेवा कार्यों को वोट दिया है. हम जनता के इस विश्वास पर खरे उतरेंगे.

प्रमोद जैन भाया की जीत के कारण समझिए

बताते चलें कि प्रमोद भाया जैन ने पिछले चुनाव की गलतियों से सीख ली और इस बार बेहद सतर्क रणनीति अपनाई. उन्होंने व्यक्तिगत संपर्क को प्राथमिकता दी और घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संवाद किया. पूरे चुनाव को उन्होंने एक सुनियोजित लड़ाई की तरह लड़ा. उनका माइक्रो मैनेजमेंट भाजपा पर भारी पड़ा. 

इसके साथ ही कांग्रेस ने इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अशोक चान्दना सहित वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रचार किया. पार्टी के दिग्गज नेताओं का एक मंच पर आना और लगातार रोड शो व सभाओं ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा की और मतदाताओं तक मजबूत संदेश पहुंचाया.

किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट?

  • कांग्रेस - प्रमोद जैन भाया - 69,571 वोट
  • भाजपा - मोरपाल सुमन - 53959 वोट
  • निर्दलीय - नरेश मीणा - 53800 वोट

Here Are the Highlights of Anta Assembly By-Election 2025
 

Nov 14, 2025 19:52 (IST)

Anta By Election Result: अंता की हार पर जोगाराम पटेल की प्रतिक्रिया

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अंता चुनाव को लेकर कहा कि हम इस चुनाव मैं हार को स्वीकार करते हैं. अंता चुनाव में हम निश्चित रूप से हारे हैं. अपेक्षाओं के अनुसार परिणाम नहीं मिला जनता ने जो जनादेश दिया उसको सहर्ष स्वीकार करते हैं. इसके उपरांत भी अंता के जनता के विकास के कार्य ऐसे ही लगातार जारी रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के नेता प्रमोद  जैन भाया को बधाई देता हूं साथ ही अपेक्षा करता हूं कि वह अंता की जनता के लिए काम करेंगे और विकास को आगे बढ़ाएंगे.

Nov 14, 2025 19:50 (IST)

Anta By Election Result: नरेश मीणा की हार पर हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया

अंता विधानसभा चुनाव पर हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत “बेईमानी की जीत” है और “हर वोट के बदले 10,000 से 40,000 रुपये तक बांटे गए.” 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Nov 14, 2025 18:05 (IST)

Anta By Election Result: मदन राठौड़ ने अंता में बीजेपी की हार के कारण बताए

अंता विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी हार मिली है. मदन राठौड़ ने बीजेपी की हार को लेकर संभव कारण बताए हैं और कहा आगे समीक्षा और सुधार की जरूरत है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Nov 14, 2025 16:43 (IST)

Anta By Election Result: मदन राठौड़ ने ली अंता में हार की जिम्मेदारी

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि बीजेपी की बड़ी हार दिखी. इस हार को लेकर मदन राठौड़ ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है, इसलिए इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं.

Advertisement
Nov 14, 2025 15:55 (IST)

Anta By Election Result: अंता जीत के बाद डोटासरा ने मनाया जश्न

अंता में कांग्रेस की जीत के बाद जयपुर आवास पर गोविंद सिंह डोटासरा ने जश्न मनाया. इसमें चुनाव प्रभारी अशोक चांदना भी शामिल हुए. डोटासरा ने अशोक चांदना की तारीफ की.

Nov 14, 2025 15:51 (IST)

Anta By Election Result: प्रमोद जैन भाया ने जीत के बाद मिला सर्टिफिकेट

अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के बाद प्रमोद जैन भाया को सर्टिफिकेट दिया गया. उन्होंने चुनाव आयोग को शुक्रिया कहा.

Advertisement
Nov 14, 2025 15:48 (IST)

Anta By Election Result: हार के बाद फिर भड़के नरेश मीणा

अंता सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को फिर से हार का सामना करना पड़ा है. वह सीट पर तीसरे नंबर पर रहे. वहीं रिजल्ट के बाद वह भड़कते नजर आए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Advertisement
Nov 14, 2025 14:22 (IST)

Anta By Election Result: अंता की हार ने गंवाई बिहार जीत की मिठाई

राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचाने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव का परिणाम अंततः जारी हो गया है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने शानदार जीत दर्ज की है. 20 राउंड की मतगणना के बाद, भाया ने कुल 69,462 वोट प्राप्त किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के मोरपाल सुमन (53,868 वोट) को 15,594 वोटों के बड़े अंतर से हराया. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा 53,740 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने शुरुआती राउंड में मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया था. इस जीत के साथ ही प्रमोद जैन भाया चौथी बार विधायक बन गए हैं.

यह परिणाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल में भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे संगठन की रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया है. 

वहीं, बीजेपी खेमे में बिहार की जीत का जश्न फीका पड़ गया है, जहां कार्यकर्ताओं ने अंता की हार को "बिहार की जीत की मिठाई खा लेना" बताया है. 

इस जीत ने कांग्रेस को राज्य की राजनीति में मजबूत संदेश देने का मौका दिया है, जबकि पार्टी के भीतर लोकेश शर्मा जैसे नेताओं द्वारा नेतृत्व पर सवाल उठाकर अंदरूनी खींचतान भी उजागर हुई है.

Nov 14, 2025 14:16 (IST)

Anta By Election Result: अशोक चांदना ने जनता को जताया आभार

प्रमोद जैन भाया के लिए प्रचार करने वाले राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चांदना ने भी अंता उपचुनाव परिणाम पर खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर अंता-मांगरोल की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया है. 

Nov 14, 2025 14:10 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: अंता जीत पर गहमागहमी! लोकेश शर्मा का हमला, 'श्रेय बहादुर' पर निशाना

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की शानदार जीत पर कांग्रेस के भीतर ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा ने भाया को बधाई देते हुए, एक ट्वीट के माध्यम से पार्टी के अंदरूनी मामलों पर निशाना साधा है. 

लोकेश शर्मा ने भाया की इस जीत को प्रदेश कांग्रेस संगठन की रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया. उन्होंने कुछ नेताओं को "चिरस्थायी मौकापरस्त, आदतन बयानवीर और श्रेय बहादुर" करार देते हुए आरोप लगाया कि ये नेता बिना किसी भूमिका के बावजूद सबसे पहले आगे आकर अपनी पीठ ठोकने के प्रयासों में लग चुके हैं.

उन्होंने इन नेताओं से सवाल किया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए, तमाम कंट्रोल अपने हाथ में और एकतरफ़ा फैसले लेने के बाद भी कांग्रेस पार्टी की सरकार रिपीट न करवा पाने की ज़िम्मेदारी कब लेंगे? शर्मा ने कटाक्ष किया कि ये नेता अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आएंगे, पर असलियत सबके सामने आ चुकी है.

लोकेश ने बिना नाम लिया यह बयान अशोक गहलोत के लिए कहा है.

Nov 14, 2025 14:05 (IST)

Anta By Election Result 2025 LIVE: अशोक गहलोत ने अंता की जनता को बोला थैंक्यू

अंता विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'अंता उपचुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने के लिए मैं सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया को हार्दिक बधाई देता हूं. अंता की जीत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आमजन का विश्वास एक बार फिर मजबूत किया है. भाजपा सरकार पिछले दो वर्षों की अपनी एक भी ठोस उपलब्धि बताने में नाकाम रही है. हमारी लोकप्रिय जनहितकारी योजनाओं को कमजोर करने के कारण आम आदमी बेहद परेशान है और यह परिणाम कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में चलाई गई योजनाओं पर जनता की मुहर है. इस परिणाम से लगता है कि मात्र दो वर्षों में ही सरकार पर एंटी-इंकंबेंसी हावी हो गई है और यह सरकार अपने लिटमस टेस्ट में फेल साबित हुई है. कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को अंता में की गई मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं.'

Nov 14, 2025 13:35 (IST)

Anta By Election Result: सचिन पायलट ने प्रमोद जैन भाया को दी जीत की बधाई

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं. प्रमोद जैन भाया द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को याद करते हुए अंता की जनता ने एक बार पुनः उन्हें अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाया है. कांग्रेस पार्टी की रीति–नीतियों में अपना विश्वास जताने के लिए अंता की जनता का सहृदय आभार.'

Nov 14, 2025 13:24 (IST)

अंता उपचुनाव LIVE: प्रमोद जैन भाया विजयी! अंतिम राउंड के आंकड़े जारी

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 20वें और अंतिम राउंड के आंकड़े सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की जीत की औपचारिक पुष्टि हो गई है. प्रमोद जैन भाया ने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15,594 वोटों के बड़े अंतर से मात दी. वह चौथी बार विधायक बन गए हैं.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थिति
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)69462विजेता
मोरपाल सुमन(भाजपा)53868दूसरा स्थान
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)53740तीसरा स्थान
कुल मत183099

Nov 14, 2025 13:23 (IST)

Anta By Election Result: 19वें राउंड में कांग्रेस के भाया ने बनाई 15790 वोटों की लीड

अंता उपचुनाव के 19वें राउंड की मतगणना पूरी होने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को लगभग 15,800 वोटों तक पहुंचा दिया है. निर्दलीय नरेश मीणा ने एक बार फिर भाजपा के मोरपाल सुमन को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, हालांकि दोनों के बीच सिर्फ 164 वोटों का अंतर है. अंतिम राउंड (20) के बाद आधिकारिक रूप से जीत के आंकड़ों की घोषणा हो जाएगी.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)69213विजेता+15790 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)53423दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)53259तीसरे स्थान पर
कुल मत (19 राउंड तक)181865

Nov 14, 2025 13:20 (IST)

Anta By Election Result 2025 LIVE: प्रमोद जैन भाया के घर के बाहर जमा हुई भीड़

अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत का जश्न मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा हो गए हैं. कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं. नारेबाजी कर रहे हैं और अपने नेता के बीच जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Nov 14, 2025 13:02 (IST)

Anta By Election Result: भाया की लीड 15073 वोटों पर, ऐतिहासिक जीत की ओर कांग्रेस

अंता विधानसभा उपचुनाव में 18वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रह हैं. प्रमोद जैन भाया अब 15,073 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. भाजपा के मोरपाल सुमन ने निर्दलीय नरेश मीणा से अपनी बढ़त मजबूत करते हुए दूसरा स्थान बनाए रखा है. 20 में से 18 राउंड पूरे हो चुके हैं. केवल 2 राउंड बाकी हैं. कांग्रेस खेमे में जश्न अपने चरम पर है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. बधाईयों का दौर शुरू हो गया है.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)65909आगे+15073 (मोरपाल सुमन से)
मोरपाल सुमन(भाजपा)50836दूसरे स्थान पर
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)49566तीसरे स्थान पर
कुल मत (18 राउंड तक)171938

Nov 14, 2025 12:58 (IST)

Anta By Election Result LIVE: डोटासरा ने भाया को दी जीत की बधाई

अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से गदगद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फोन करके कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को जीत की बधाई दी है. हालांकि अभी तक विजेता के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन भाया को मिली बढ़त को 2 राउंड की शेष मतगणना में पार कर पाना नामुमकिन सा है.

औपचारिक घोषणा के बाद प्रमोद जैन भाया चौथी बार विधायक बन जाएंगे. उन्हें दो बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

Nov 14, 2025 12:46 (IST)

Anta By Election Result: 17वें राउंड में भाया ने बनाई 14,057 वोटों की बढ़त

अंता विधानसभा उपचुनाव में 17वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया 63381 वोटों के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन हैं, जिन्हें 49324 वोट मिल चुके हैं. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा हैं, जिन्हें अब तक 45138 वोट हासिल हुए हैं.

प्रमोद जैन भाया अब 14,057 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं, जिससे उनकी जीत अब औपचारिक घोषणा से कुछ ही कदम दूर है. अब केवल 3 राउंड की मतगणना बाकी है, जिसके बाद परिणाम की घोषणा हो जाएगी.

Nov 14, 2025 12:42 (IST)

Anta By Election Result 2025 LIVE: अंता उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया की जीत पर उनकी पत्नीं उर्मिला जैन का बयान

अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की ऐतिहासिक बढ़त के बीच, कांग्रेस खेमे से पहला बयान आ गया है. कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होने पर, उनकी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने खुशी जाहिर की है. उर्मिला जैन भाया ने कहा, 'यह जीत विकास और सेवा कार्यों की है. जनता ने प्रमोद जैन भाया द्वारा किए गए विकास और सेवा कार्यों को वोट दिया है. हम जनता के इस विश्वास पर खरे उतरेंगे.'

मतगणना अब अंतिम चरण में है, और जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है.

Nov 14, 2025 12:35 (IST)

Anta By Election Result: अंता में कांग्रेस की जीत की औपचारिक घोषणा बाकी

अंता विधानसभा उपचुनाव में 16वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी विशाल बढ़त को लगभग 14,000 वोटों तक पहुंचा दिया है. अब यह केवल औपचारिक घोषणा का मामला बचा है. प्रमोद जैन भाया को 59850 वोट मिल चुके हैं. वे पहले स्थान पर हैं. 45939 वोटों के साथ भाजपा के मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर हैं. 43516 वोटों के साथ निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे स्थान पर हैं. केवल 4 राउंड की मतगणना बाकी है. कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है.

Nov 14, 2025 12:31 (IST)

Anta By Election Result 2025: अंता उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को मिली बढ़त के कारण समझिए

अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया चुनाव जीतते हैं तो इस जीत के पीछे उनकी चुनावी रणनीति और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का सामूहिक प्रयास मुख्य कारण रहेगा. प्रमोद भाया जैन ने पिछले चुनाव की गलतियों से सीख ली और इस बार बेहद सतर्क रणनीति अपनाई. उन्होंने व्यक्तिगत संपर्क को प्राथमिकता दी और घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से संवाद किया. पूरे चुनाव को उन्होंने एक सुनियोजित लड़ाई की तरह लड़ा. उनका माइक्रो मैनेजमेंट भाजपा पर भारी पड़ा. 

इसके साथ ही कांग्रेस ने इस उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अशोक चान्दना सहित वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रचार किया. पार्टी के दिग्गज नेताओं का एक मंच पर आना और लगातार रोड शो व सभाओं ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा पैदा की और मतदाताओं तक मजबूत संदेश पहुंचाया.

Nov 14, 2025 12:25 (IST)

अंता मतगणना राउंड 15: कांग्रेस की बढ़त 13,464 वोटों पर, भाजपा ने दूसरा स्थान लिया

अंता में पंद्रहवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को 13,000 वोटों से अधिक कर लिया है. इस बीच, भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि, वह कांग्रेस से बहुत पीछे हैं.

प्रमोद जैन भाया को अब तक 55689 वोट मिले हैं.

मोरपाल सुमन को अब तक 42225 वोट मिले हैं.

नरेश मीणा को अब तक 41396 वोट मिले हैं.

20 में से 15 राउंड पूरे हो चुके हैं. अब केवल 5 राउंड की मतगणना बाकी हैं. कांग्रेस की जीत अब लगभग निश्चित है.

Nov 14, 2025 12:12 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रहे कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया

अंता में 14वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया लगातार अपनी बढ़त को बढ़ा रहे हैं. 

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)51012आगे+11320 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)39692दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)38634तीसरे स्थान पर
कुल मत (14 राउंड तक)133678
प्रमोद जैन भाया अब 11,320 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. यह लीड कांग्रेस की जीत की पुष्टि करती दिख रही है. वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा और भाजपा के मोरपाल सुमन के बीच केवल 1058 वोटों का अंतर बचा है. 20 में से 14 राउंड पूरे हो चुके हैं. केवल 6 राउंड बाकी हैं, जिसमें कांग्रेस की यह लीड लगभग अपराजेय है.

Nov 14, 2025 12:09 (IST)

Anta By Election LIVE News: अंता विधानसभा उपचुनाव में भाया का जलवा, 13वें राउंड की मतगणना तक देखें क्या रहा रिजल्ट

अंता विधानसभा उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती का सिलसिला जारी है. अब तक मतगणना के 13 राउंड पूरे हो चुके हैं. सिर्फ 7 राउंड में वोटों की गिनती और होनी है. इसके बाद विजेयता का नाम सामने घोषित कर दिया जाएगा. 

तेरहवें राउंड की मतगणना तक, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को 10,000 वोटों से अधिक कर लिया है. 47577 वोटों के साथ कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया सबसे आगे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश हैं जिन्हें 37304 वोट मिल चुके हैं. वहीं, भाजपा के मोरपाल सुमन लगातार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 35503 वोट मिल चुके हैं.

अंता में 13 राउंड की मतगणना में कुल 124470 वोटों की गिनती हो चुकी है.

Nov 14, 2025 12:05 (IST)

Anta By Election LIVE: अंता उपचुनाव की मतगणना के 12 राउंड पूरे, भाया अब भी सबसे आगे

अंता में बारहवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने निर्दलीय नरेश मीणा पर अपनी मजबूत बढ़त को और बढ़ाया है, जो अब 9,000 वोटों के करीब पहुंच गई है.

44074 वोटों के साथ भाया पहले नंबर पर हैं. 34868 वोटों के साथ निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे नंबर पर हैं. 32951 वोटों के साथ भाजपा के मोरपाल सुमन तीसरे नंबर पर हैं. 

Nov 14, 2025 11:45 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: अंता में 11वें राउंड तक 441 NOTA और 4 टेंडर वोट

अंता विधानसभा उपचुनाव में 11वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी को 40047 वोट मिले हैं और उन्होंने 7171 वोटों की लीड बना रखी है. दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश मीणा हैं, जिन्हें 32876 वोट मिल चुके हैं. तीसरे नंबर पर भाजपा के मोरपाल सुमन हैं, जिन्हें अभी तक 29707 वोट मिल चुके हैं.

11वें राउंड की मतगणना तक, 441 लोगों के NOTA दबाने का खुलासा हुआ है. वहीं 4 टेंडर वोट भी मिले हैं.

चुनाव के दौरान मान लीजिए आप वोट डालने के लिए वोटिंग बूथ पर गए हैं और वहां पर आपका फर्जी वोट पड़ गया है तो ऐसी स्थिति में पीठासीन अधिकारी आपको टेंडर वोट के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने देते हैं.

Nov 14, 2025 11:32 (IST)

माहौल बन चुका है, शाम तक जीत मिलेगी: अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अंता विधानसभा उपचुनाव में अच्छे वोट के मिलने पर खुशी जताई. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि माहौल बन चुका है. हमें उम्मीद है कि शाम तक कांग्रेस बहुत अच्छे अंतर से जीत हासिल करेगी.

Nov 14, 2025 11:28 (IST)

Anta Bypolls LIVE: पूर्व कांग्रेस मंत्री खाचरियावास ने की नरेश मीणा की तारीफ

कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अंता विधानसभा के उपचुनाव को लेकर NDTV से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने बहुत मजबूती से चुनाव लड़ा है और सरकार के दो साल के कुशासन के खिलाफ जनता ने वोट किया है.

उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि संघर्षशील युवाओं को आगे बढ़ाने पर पार्टी को गंभीरता से सोचना चाहिए.

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री और वसुंधरा राजे के जितने ज्यादा रोड शो हुए, उतना ही उसका चुनाव में नुकसान हुआ है. उन्होंने उपचुनाव के नतीजे को जनता की जीत बताया.

Nov 14, 2025 11:16 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: अंता में आधी मतगणना पूरी, भाया ने 7194 वोटों की ऐतिहासिक बढ़त बनाई

अंता उपचुनाव की मतगणना का दसवां राउंड (10) पूरा हो चुका है, जिसका मतलब है कि आधी मतगणना समाप्त हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को लगातार मजबूत करते हुए अब तक की सबसे बड़ी लीड हासिल कर ली है. प्रमोद जैन भाया अब 7194 वोटों की एक बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन अब उन्हें कांग्रेस की लीड को पाटना बेहद मुश्किल होगा. उधर, भाजपा के मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर हैं और जीत की दौड़ से काफी पीछे छूट चुके हैं. शेष 10 राउंड की मतगणना में अब कांग्रेस की बढ़त को बनाए रखना ही मुख्य चुनौती होगी.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)37158आगे+7194 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)29964दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)26932तीसरे स्थान पर
कुल मत (10 राउंड तक)97177

Nov 14, 2025 11:03 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: कांग्रेस की लीड फिर कायम, भाया 6839 वोटों से आगे

नौवें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त बनाए रखी है और 6839 वोटों की एक बड़ी लीड हासिल कर ली है. निर्दलीय नरेश मीणा ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन कांग्रेस के साथ उनका अंतर काफी बढ़ गया है. भाजपा अभी भी तीसरे स्थान पर है, और मुकाबला पूरी तरह से भाया बनाम मीणा के बीच सिमट गया है. लगभग आधे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस इस मजबूत पकड़ को बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगी.

Nov 14, 2025 10:59 (IST)

Anta Bypolls LIVE: अंता उपचुनाव में 8वें राउंड की मतगणना तक किसे मिले कितने वोट?

Nov 14, 2025 10:54 (IST)

Anta By Election LIVE News: कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी को मिले वोटों में करीब 10 हजार का अंतर

अंता उपचुनाव में 8वें राउंड की मतगणना पूरी होने के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को और भी मजबूत कर लिया है. अब वे 5655 वोटों के बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा ने दूसरा स्थान बनाए रखा है, लेकिन कांग्रेस से उनका अंतर लगातार बढ़ रहा है. उधर, भाजपा के मोरपाल सुमन अभी भी तीसरे स्थान पर हैं और कांग्रेस प्रत्याशी से करीब-करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)29730आगे+5655 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)24075दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)20716तीसरे स्थान पर
कुल मत (8 राउंड तक)76945

Nov 14, 2025 10:43 (IST)

Anta By Election LIVE: अंता उपचुनाव मतगणना के 7वें राउंड में भी भाया की लीड 4989 पर कायम

अंता उपचुनाव में 7वें राउंड की मतगणना के परिणाम आ चुके हैं. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को 5000 के आसपास बनाए रखा है. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि भाजपा अभी भी तीसरे स्थान पर संघर्ष कर रही है.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)26575आगे+4989 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)21586दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)18408तीसरे स्थान पर

कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया अब 4989 वोटों की मजबूत लीड के साथ आगे हैं. पिछले राउंड (5049) से यह अंतर लगभग समान बना हुआ है. भाजपा के मोरपाल सुमन का अंतर निर्दलीय और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों से काफी अधिक है, जिससे उनके लिए वापसी करना कठिन होता जा रहा है. 20 राउंड में से अब लगभग एक-तिहाई मतगणना पूरी हो चुकी है.

Nov 14, 2025 10:37 (IST)

Anta By Election LIVE: मदन राठौड़ ने NDTV पर किया अंता उपचुनाव 20 हजार वोटों से जीतने का दावा

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के उतार-चढ़ाव भरे रुझानों के बीच, बीजेपी नेता मदन राठौड़ ने जीत का स्पष्ट दावा किया है. उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा कि हम बहुत अच्छे वोटों से जीतने वाले हैं, लगभग 20,000 वोटों से हम जीत दर्ज करेंगे. राठौड़ ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार कंवरलाल मीणा ने यह सीट 45,000 वोटों से जीती थी, लेकिन इस बार भी जीत का अंतर बड़ा रहेगा.

Nov 14, 2025 10:35 (IST)

NDTV राजस्थान के YouTube चैनल पर लाइव देखें Anta By Election Result 2025

Nov 14, 2025 10:30 (IST)

Anta By Election LIVE News: अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में अब तक किसी कितने वोट मिले? देखें लिस्ट

Nov 14, 2025 10:29 (IST)

बीजेपी राजस्थान के ऑफिस में NDTV पर देखा जा रहा अंता उपचुनाव का रिजल्ट

अंता उपचुनाव के सबसे सटीक और सबसे तेज नतीजे NDTV राजस्थान की वेबसाइट और टीवी पर दिखाए जा रहे हैं. भाजपा के राजस्थान ऑफिस में भी बड़ी स्क्रीन पर NDTV चैनल चल रहा है और LIVE नतीजे दिखे जा रहे हैं.

Nov 14, 2025 10:24 (IST)

ऐसा ना हो कि भाजपा के उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो जाए: टीकाराम जूली

अंता उपचुनाव की मतगणना के 6 राउंड पूरे हो चुके हैं. इसमें भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन लगातार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इस बारे में जब राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से बातचीत की गई तो उन्होंने NDTV पर कहा, 'नरेश मीणा की वजह से कांग्रेस और भाजपा दोनों को नुकसान हुआ है.

सीएम अकेले जाते तो शायद इतनी भीड़ भी नहीं जुट पाती. राजे का वहां प्रभाव तो है. लेकिन कहीं ऐसा न हो कि  भाजपा के उम्मीदवार की जमानत भी जब्त हो जाए.'

Nov 14, 2025 10:21 (IST)

Anta By Election LIVE News: मतगणना के छठे राउंड में भाया की लीड 5000 पार

अंता उपचुनाव की मतगणना का छठा राउंड भी पूरा हो चुका है. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने अब निर्दलीय नरेश मीणा पर 5000 से अधिक वोटों की एक बड़ी और निर्णायक बढ़त बना ली है. वे 5049 वोटों की मजबूत लीड के साथ आगे चल रहे हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा अंतर है. भाजपा के मोरपाल सुमन अब भी तीसरे स्थान पर हैं और वह कांग्रेस उम्मीदवार से काफी पीछे छूट गए हैं. कुल 20 राउंड की मतगणना होनी है, लेकिन यह बड़ी बढ़त अब कांग्रेस की स्थिति को काफी मजबूत कर रही है.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)23693आगे+5049 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)18644दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)15988तीसरे स्थान पर
कुल मत (6 राउंड तक)60157

Nov 14, 2025 10:13 (IST)

Anta Bypolls LIVE: अंता में मतगणना के 5वें राउंड में प्रमोद भाया की दमदार वापसी

अंता विधानसभा उपचुनाव में 5वें राउंड की मतगणना के बाद एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने जोरदार वापसी करते हुए निर्दलीय नरेश मीणा से 1929 वोटों की बढ़त ले ली है. चौथे राउंड में बढ़त लेने के बाद, नरेश मीणा इस राउंड में पिछड़ गए हैं. भाजपा के मोरपाल सुमन अभी भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)18613आगे+1929 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)16684दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)12286तीसरे स्थान पर

Nov 14, 2025 10:08 (IST)

Anta By Election 2025 Result LIVE: अंता में बीजेपी-कांग्रेस के वोटों में नरेश मीणा ने की सेंधमारी

बारां के राजकीय महाविद्यालय में अंता उपचुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. अब तक 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया व भाजपा के मोरपाल सुमन को पीछे छोड़कर सबसे आगे निकल गए हैं. 

ग्राउंड जीरो पर मौजूद NDTV के संवाददाता शाकिर अली ने बताया है कि अभी तक जो EVM खुली हैं, वो उन इलाकों की हैं, जहां के निवासियों को कांग्रेस-भाजपा के परंपरागत वोटर्स कह जाता है. चुनावी नतीजो में अगर यहां बीजेपी-कांग्रेस पिछड़ी है तो इसका मतलब साफ है कि नरेश मीणा ने दोनों पार्टी के वोटों में सेंधमारी की है.

Nov 14, 2025 10:00 (IST)

Anta By Election LIVE News: राउंड 4 में बड़ा उलटफेर, निर्दलीय नरेश मीणा ने ली बढ़त

अंता उपचुनाव की मतगणना में यह राउंड सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आया है. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने अब कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को पीछे छोड़ते हुए  152 वोटों की बढ़त बना ली है. यानी जो मुकाबला कांग्रेस की तरफ झुका हुआ था, वह अब नरेश मीणा के पक्ष में आ गया है. भाजपा के मोरपाल सुमन अभी भी तीसरे स्थान पर बने हुए हैं और उनका अंतर बढ़ता जा रहा है. 

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)14012आगे+152 (भाया से)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)13860दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)9605तीसरे स्थान पर

Nov 14, 2025 09:47 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: चौथे राउंड में नरेश मीणा ने कुछ बढ़ाई बढ़त

चौथे राउंड की मतगणना के रुझान सामने आ गए हैं, और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के मुकाबले अपनी बढ़त को कुछ कम किया है. मुकाबला अब दोनों के बीच और कड़ा होता जा रहा है. आगामी राउंड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नरेश मीणा यह अंतर और कम कर पाते हैं, या प्रमोद जैन भाया अपनी लीड फिर से मजबूत करते हैं.

Nov 14, 2025 09:46 (IST)

Anta Bypolls LIVE: राउंड 3 में भाया की लीड बरकरार

अंता उपचुनाव की मतगणना का तीसरा राउंड भी पूरा हो चुका है. कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को मजबूत बनाए रखा है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने दूसरे स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (तीसरे राउंड के बाद)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)11203आगे+1072 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)10131दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)7705तीसरे स्थान पर

प्रमोद जैन भाया अब निर्दलीय नरेश मीणा से 1072 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के मोरपाल सुमन अभी भी तीसरे स्थान पर हैं, और कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार के मुकाबले उनका अंतर लगातार बढ़ रहा है. दूसरे और तीसरे राउंड में नरेश मीणा का प्रदर्शन भाजपा के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि वह लगातार भाजपा को तीसरे स्थान पर धकेल रहे हैं.

Nov 14, 2025 09:43 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: तीसरे राउंड के रुझानों में भी कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया आगे

अंता उपचुनाव के तीसरे राउंड के रुझानों में भी कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं. वे पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं निर्दलीय नरेश मीणा भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रह हैं.

Nov 14, 2025 09:30 (IST)

Anta By Election Result LIVE News: मतगणना के दूसरे राउंड में कांग्रेस की बढ़त बरकरार, निर्दलीय का दमदार प्रदर्शन

अंता उपचुनाव की मतगणना के दूसरे राउंड में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया है. हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा को पीछे छोड़ दिया है.

उम्मीदवार का नामपार्टीप्राप्त वोट (कुल)स्थितिअंतर (दूसरे राउंड के बाद)
प्रमोद जैन भाया(कांग्रेस)7567आगे+614 (नरेश मीणा से)
नरेश मीणा(निर्दलीय/अन्य)6953दूसरे स्थान पर
मोरपाल सुमन(भाजपा)5266तीसरे स्थान पर

कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया अब 614 वोटों से आगे चल रहे हैं. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने दूसरे राउंड में बड़ा उछाल लिया है और वह भाजपा के मोरपाल सुमन को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं. भाजपा इस समय तीसरे स्थान पर चल रही है, जिससे यह मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है.

अगले राउंड के नतीजे निर्णायक साबित हो सकते हैं.

Nov 14, 2025 09:26 (IST)

Anta By Election Result LIVE: बारां में मतगणना केंद्र के बाहर भारी भीड़

बारां के राजकीय महाविद्यालय में अंता उपचुनाव के वोटों की गिनती का काम जारी है. सेंटर से 100 मीटर के दायरे में पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है. इस वजह से बाहर जमा भीड़ में से किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. बारां के डीएम और एसपी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह बैरिकेडिंग वही लोग पार कर सकते हैं जिनके पास जारी किए गए हैं.

Nov 14, 2025 09:14 (IST)

अंता उपचुनाव रिजल्ट: पहला राउंड पूरा (EVM), प्रमोद जैन भाया आगे

EVM से वोटों की गिनती का पहला राउंड पूरा हो चुका है. अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने शुरुआती बढ़त बना ली है.

कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मोरपाल सुमन पर 242 वोटों की मामूली बढ़त बना ली है. भाजपा के मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच वोटों का अंतर बहुत कम (केवल 4 वोट) है, जिससे यह मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है.

Nov 14, 2025 09:07 (IST)

Anta Bypolls LIVE: बैलेट पेपर के 293 में 16 मतपत्र खारिज

बैलट पेपर की गिनती (डाक मतपत्र) से मतगणना का पहला चरण पूरा हो रहा है, और इसमें शुरुआती जानकारी सामने आई है:

कुल मतपत्र (बैलट पेपर): 293

खारिज हुए मतपत्र: 16

कुल 293 मतपत्रों में से 16 को किन्हीं कारणों से खारिज कर दिया गया है. शेष मतपत्रों की गणना के बाद इन वोटों के रुझान जल्द ही जारी किए जाएंगे.

EVM के वोटों की गिनती भी अब शुरू होने वाली है.

Nov 14, 2025 08:51 (IST)

Anta By Election LIVE: बैलट पेपर मतगणना में 5 मतपत्र इनवैलिड

अंता में बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती का काम तेजी से चल रहा है. NDTV के संवाददाता ब्रजेश कुमार पारेता इस वक्त ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया है कि बैलेट पेपर से पड़े 5 वोटों को अब तक इनवैलिड करार दिया गया है. आगे की गिनती अभी भी जारी है, जिसमें आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

280 विकलांग व वृद्धजन + 350 डाक मतपत्र 

कुल= 630 मत की गणना जारी है

Nov 14, 2025 08:46 (IST)

Anta Bypolls LIVE: शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन आगे

अंता उपचुनाव में बैलेट पेपर से पड़े वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन आगे चल रहे हैं.

Nov 14, 2025 08:41 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: क्या ज्यादा वोटिंग से बदलेगा परिणाम?

अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान दर्ज किया गया है. हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस उच्च वोटिंग को देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित होने का कोई कारण नहीं है. क्योंकि यह हाई वोटिंग अंता विधानसभा क्षेत्र के लिए कोई नई बात नहीं है. पिछले मुख्य चुनावों में भी जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. 2023 के मुख्य चुनाव में मतदान प्रतिशत 81% से ऊपर रहा था. वहीं 2018 के मुख्य चुनाव में भी मतदान प्रतिशत 81% से ऊपर था. पिछले चुनाव, यानी 2023 अंता चुनाव में भी कुल 1,76,064 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. यह आंकड़े दिखाते हैं कि अंता में ज्यादा मतदान एक सामान्य प्रवृत्ति है और यह जरूरी नहीं कि यह किसी विशेष पार्टी के पक्ष में सत्ता विरोधी लहर या बड़ी जीत का संकेत दे. सभी की निगाहें अब पहले राउंड के रुझानों पर टिकी हैं.

अंता विधानसभा सीट भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी. 

नीचे देखें 2023 के मुख्य चुनाव के नतीजे

Nov 14, 2025 08:10 (IST)

Anta Bypolls LIVE: 'मतगणना स्थल पर BSF, RAC और पुलिस की थ्री लेयर सिक्योरिटी'

मतगणना स्थल पर NDTV राजस्थान से बातचीत करते हुए बारां SP ने बताया, 'ECI के नियमों के मुताबिक मतगणना स्थल पर हमने थ्री लेवल सिक्योरिटी की है. पहली लेयर BSF जवानों की है, जिनके पास EVM की सुरक्षा का जिम्मा है. बिल्डिंग की व्यवस्था के लिए हमने RAC के आर्म गार्ड लगाए हैं और परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती है. हमने बैरिकेडिंग के साथ यह सुनिश्चित किया है कि 100 मीटर नो मेन जॉन रहे. इस सुरक्षा घेरे में आने वाले सभी लोगों के लिए हमने पास जारी किए हैं. पास के बिना किसी को अंदर एंट्री नहीं दी जा रही है.'

Nov 14, 2025 08:05 (IST)

Anta Bypolls LIVE: बारां डीएम ने बताई अंता में काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया

बारां डीएम ने NDTV राजस्थान से बातचीत में बताया, 'मतगणना स्थल के आसपास 100 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इस घेरे में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री दी जा रही है, जिन्हें पास इश्यू किया गया है. वे यहां किसी वाहन के बिना यानी पैदल आ सकते हैं. स्ट्रांग रूम खोला जा चुका है. 8 बजते ही पोस्टल बैलेट की काउंटिंग शुरू हो गई है. 8:30 बजे EVM के वोट गिने जाएंगे. ये काम 14 टेबल पर 20 राउंट में पूरा होगा.'

Nov 14, 2025 08:00 (IST)

Anta By Election LIVE: अंता में काउंटिंग शुरू, 9 बजे तक आएगा पहला रुझान

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. प्रक्रिया के तहत, सबसे पहले बैलट पेपर (डाक मतपत्र) की गणना शुरू की जाएगी. इसके बाद, ईवीएम (EVM) में दर्ज वोटों की गिनती के लिए ठीक 8:30 बजे मतपेटियां (EVMs) खोली जाएंगी. पहले राउंड के रुझान अब किसी भी समय आने शुरू हो सकते हैं, जिससे यह पता चलेगा कि शुरुआती बढ़त किस पार्टी को मिलती है.

NDTV राजस्थान की टीम इस वक्त ग्राउंड जीरो पर मौजूद है. हर पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

Nov 14, 2025 07:58 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: मतगणना शुरू होने से ठीक पहले BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने किया जीत का दावा

अंता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने मतगणना शुरू होने से ठीक पहले अपनी जीत का दावा किया है. वे इस वक्त मतगणना स्थल पर मौजूद हैं.

Nov 14, 2025 07:52 (IST)

Anta By Election LIVE News: मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी की तैयारी

मतगणना शुरू होने से पहले बारां के ASP राजेश चौधरी ने बताया, 'अंता उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ. पर्याप्त तैयारियों के साथ, मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इसी तरह, मतगणना के दौरान भी पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.'

Nov 14, 2025 07:29 (IST)

Anta Bypolls LIVE: नरेश मीणा और हनुमान बेनीवाल का टेस्ट

नरेश मीणा ने अंता के उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस से टिकट हासिल करने की कोशिश की. लेकिन पिछले साल नवंबर में टोंक की देवली उनियारा सीट के उपचुनाव की तरह इस बार भी जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह निर्दलीय मैदान में आ गए हैं. यह उपचुनाव एक बार फिर इस बात का टेस्ट होगा कि नरेश मीणा जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं या वोट काटने के लिए.

विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं,"नरेश मीणा को इस बारहनुमान बेनीवाल, अरविंद केजरीवाल और राजेंद्र गुढ़ा ने भी समर्थन दिया है. नरेश मीणा की जाति के यहां 40 हज़ार वोटर हैं. तो उनमें से कितने उन्हें मिलते हैं, यह भी एक टेस्ट है."

इस उपचुनाव में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ नरेश मीणा को समर्थन देने के लिए सभा में शिरकत की और रोड शो कर अपना ताकत दिखाया. ऐसे में सब जानना चाहेंगे कि बेनीवाल का सहारा नरेश मीणा के कितने काम आया.

Nov 14, 2025 07:28 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: अंता उपचुनाव गहलोत और पायलट के लिए भी अहम

अंता की सीट से कांग्रेस ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को टक्कर देने के लिए प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया. विश्लेषकों का कहना है कि प्रदेश में जातीय समीकरण के आधार पर प्रमोद जैन भाया कमज़ोर समझे जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कांग्रेस ने अशोक गहलोत की वजह से वह टिकट लेने में कामयाब रहे. कांग्रेस ने इस उपचुनाव में नेतृत्व के स्तर पर एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश की.

श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं, "कहा जाता है प्रमोद जैन भाया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन की वजह से टिकट लेने में कामयाब रहे. सचिन पायलट ने भी उनके लिए रैली की. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी लगातार उनके लिए प्रचार करते रहे. ऐसे में यह उपचुनाव इस बात का भी एक टेस्ट होगा कि कांग्रेस नेताओं की इस एकजुटता का लाभ प्रमोद जैन भाया को मिला या नहीं."

Nov 14, 2025 07:27 (IST)

अंता उपचुनाव रिजल्ट LIVE: वसुंधरा और भजनलाल शर्मा की सियासी परीक्षा

राजस्थान की सियासत पर पैनी नज़र रखनेवाले सियासी जानकारों का कहना है कि यह उपचुनाव बीजेपी के दो बड़े चेहरों, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए नाक की लड़ाई बन चुका है.

राजनीतिक विश्लेषक श्याम सुंदर शर्मा कहते हैं, "यह उपचुनाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कामकाज के बारे में एक टेस्ट के जैसा है कि सरकार के बारे में जनता की राय क्या है. यह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे सांसद दुष्यंत सिंह का भी टेस्ट है कि अपने पुराने इलाके में उनका आधार कितना मज़बूत है. कंवरलाल मीणा वसुंधरा के ही करीबी थे और मोरपाल सुमन भी उनके ही पसंद हैं."

शर्मा कहते हैं,"दो-दो बार मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने रोड शो किए हैं जो एक तरह से बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं के लिए चुनौती बन गया है कि अगर परिणाम अनुकूल नहीं रहे तो उनके लिए यह अच्छी स्थिति नहीं होगी."

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. हेमंत गोयल भी मानते हैं कि यह उपचुनाव भजनलाल और वसुंधरा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. वह कहते हैं,"अंता झालावाड़ संसदीय सीट के अंदर आता है जो वसुंधरा राजे की सीट रही है और जहां से उनके बेटे दुष्यंत सांसद हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर लोग उन्हें जानते हैं. लेकिन जब रोडशो हुआ तो बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने कहा कि वे भजनलाल को देखने आई हैं. तो यह दोनों नेताओं के लिए अहम बन गया है."

Nov 14, 2025 07:21 (IST)

Anta By Election LIVE News: 40 मिनट बाद शुरू होगी वोटों की गिनती

अब बस 40 मिनट का इंतजार बाकी है. 8 बजते ही अंता विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले पोस्टल बेलेट से पड़े वोटों की गिनती की जाएगी, जिसके करीब आधे घंटे में खत्म होने की संभावना है. इसके बाद EVM के जरिए पड़े वोटों की गिनती का काम शुरू होगा. इस उपचुनाव में किसकी जीत होगी, इसका जवाब आज शाम तक मिल जाएगा.

Nov 14, 2025 07:16 (IST)

Anta By Election LIVE: भाजपा का हेल्पलाइन नंबर जारी

अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने कार्यकर्ताओं और मतगणना एजेंटों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. भाजपा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा शिकायत होने पर तुरंत नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सूचित करें.

हेल्पलाइन नंबर-1: 9773382459

हेल्पलाइन नंबर-2: 9773382462

राजेंद्र शेखावत: 94140532520

Nov 14, 2025 07:09 (IST)

Anta By Election LIVE: अंता विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट के बाद राजस्थान में बड़ा फेरबदल संभव

राजस्थान में सत्ता और संगठन में बदलाव की पूरी कवायद आज आने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से जुड़ी हुई है. भाजपा के लिए यह चुनाव 'लिटमस टेस्ट' की तरह है. पार्टी नेतृत्व की रणनीति है कि उपचुनाव के नतीजों के बाद ही प्रशासनिक, संगठनात्मक और राजनीतिक नियुक्तियों का तीसरा और निर्णायक चरण पूरा किया जाए. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सूची भी लगभग तैयार है, जिसमें युवा और अनुभवी नेताओं का तालमेल दिखेगा. इसकी औपचारिक घोषणा भी जल्द ही अंता उपचुनाव रिजल्ट के बाद हो सकती है.

Nov 14, 2025 06:46 (IST)

Anta Bypolls LIVE: अंता उपचुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले की हलचल

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हलचल तेज हो गई है. यह तस्वीर बारां के राजकीय महाविद्यालय की है, जहां आज 8 बजे वोटों की गिनती की जानी है. सेमिनार हॉल में कुल 14 टेबल लगाई गई हैं. महाविद्यालय के आसपास के एरिया को पुलिस ने बैरिकेडिंग करके सील कर दिया है और सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही उस घेरे में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. करीब 7:45 बजे EVM को स्ट्रॉग रूम से निकालकर सेमिनार हॉल में लाया जाएगा और ठीक 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दोपहर तक नतीजे आने की संभावना है.

Nov 14, 2025 06:38 (IST)

Anta By Election 2025 LIVE: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना और बिहार चुनाव के परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मतगणना प्रक्रिया को लेकर सजग है और जीत को लेकर आश्वस्त है. पार्टी के सभी बूथ लेवल एजेंट इस पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजों को गलत साबित होने का दावा किया. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी. इतना ही नहीं, पीसीसी चीफ ने यह भी दावा किया कि अंता उपचुनाव में भी कांग्रेस अच्छी जीत दर्ज कर रही है. डोटासरा ने बताया कि अंता में जिन नेताओं ने अपनी ड्यूटी नहीं निभाई, उसकी विस्तृत समीक्षा की जाएगी. आगे से ड्यूटी नहीं निभाने वाले नेताओं को कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.

Nov 14, 2025 06:31 (IST)

Anta By Election LIVE News: अंता में मतगणना से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के अनुसार, मतगणना स्थल पर थ्री-लेवल सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी निगरानी रखी जाएगी. मीडिया कवरेज के लिए मीडिया सेंटर की सुविधा भी तैयार की गई है.

पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

Nov 14, 2025 06:30 (IST)

अंता विधानसभा उपचुनाव: मतगणना का काउंटडाउन शुरू

समय: आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.

स्थान: राजकीय महाविद्यालय, बारां.

टेबल: 14 टेबलों पर होगी मतगणना.

राउंड: कुल 20 राउंड में पूरी होगी प्रक्रिया.

दांव पर: 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

Nov 14, 2025 06:23 (IST)

Anta By Election LIVE: महंत प्रतापपुरी महाराज का दावा- अंता में फिर खिलेगा कमल

अंता विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. इससे पहले पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने लाठी के दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है. विधायक ने मीडिया से बातचीत में यह दावा किया है कि अंता में फिर से कमल खिलेगा. बीजेपी ने सरल सहज उम्मीदवार को चुनावी समर में उतारा है. बीजेपी के प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता ने बहुत मेहनत की. अंता की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया. हमें पूरी उम्मीद है बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन जीतेंगे.