Anta Assembly Election: अंता विधानसभा चुनाव पर हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत “बेईमानी की जीत” है और “हर वोट के बदले 10,000 से 40,000 रुपये तक बांटे गए.” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रमोद चंद भाया तीन महीने से जोरदार तैयारी कर रहे थे और भाजपा के वही कार्यकर्ता, जो भाया पर अवैध खनन का आरोप लगा रहे थे, उन्हीं को जिताने में लगे थे.
बेनीवाल ने कहा कि भाजपा दो गुटों में बंटी रही, जबकि उनके पास संसाधनों की कमी थी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 15,000 वोट धनबल से जुटाए. बेनीवाल ने भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कह-''भजनलाल के खिलाफ जनता का माहौल है, आज चुनाव करा लो, 10 सीट भी नहीं आएंगी. भजनलाल जब तक बैठा है, बीजेपी का सत्यानाश तय है.''
बिहार चुनाव पर बोला- कांग्रेस है ही नहीं
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल आज अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास स्थल पर उनकी दिवंगत पत्नी इंदिरा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. निवास स्थान से बाहर निकलते ही बेनीवाल ने बिहार चुनाव के रुझानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बिहार में कांग्रेस है ही नहीं, पार्टी पूरे देश से खत्म हो रही है.”
उन्होंने कहा कि आरएलपी सत्ता में रहकर भी किसानों के हितों की अनदेखी नहीं कर सकती, इसलिए सिद्धांतों के लिए उन्होंने सत्ता छोड़ना स्वीकार किया. बेनीवाल ने दावा किया कि एससी, एसटी, ओबीसी, सर्व समाज और नौजवानों की ताकत मिलकर राजस्थान में तीसरा मोर्चा खड़ा करेगी.
''2028 में धमाकेदार एंट्री, पंचायत चुनाव होंगे ट्रेलर''
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनका तीसरा मोर्चा भाजपा और कांग्रेस की “द्विपक्षीय राजनीति” को चुनौती देगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में तीसरा मोर्चा कई प्रमुख और प्रधान जीतकर दोनों दलों के लिए चेतावनी देगा—“अभी ट्रेलर दिखाएंगे और 2028 में पूरी पिक्चर दिखाएंगे.”
हाड़ौती के अंतर चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है, फिर भी उनके उम्मीदवार ने 55,000 वोट हासिल किए, जबकि भाजपा और मीणा उम्मीदवार के बीच मात्र 150 वोट का अंतर रहा. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत पहले भी जब्त हो चुकी थी, जिससे साफ है कि लोग तीसरी ताकत को आगे लाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- नरेश की 'ग़ैर ज़रूरी' आक्रामकता, गहलोत का आख़िरी रोड शो और भाया का सबक़; अंता में कांग्रेस की जीत के 10 कारण