बुजुर्ग महिला को 8 महीने पहले घोषित कर दिया मृत, पेंशन रुकी तो फूट-फूट कर रोने लगी

राजस्थान के अनूपगढ़ में पंचायत समिति घड़साना ने एक दिव्यांग महिला को आठ महीने पहले मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद कर दी. महिला अब समाज कल्याण विभाग के कैंप में जाकर अपनी पेंशन पुनः शुरू करने की कोशिश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फर्जी तरीके से मृत घोषित की गई पीड़ित महिला की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए लोग सरकारी कर्चारियों के साथ मिलकर अपने मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ करा रहे हैं. इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला अनूपगढ़ से सामने आया, जहां पंचायत समिति घड़साना की पेंशन शाखा ने महिला को 8 महीने पहले ही मृत घोषित कर दिया. महिला पेंशन सत्यापन करवाने कैंप पहुंच गई. समाज कल्याण विभाग में पेंशन सत्यपान करवाने आई बुजुर्ग दिव्यांग महिला के पैरों तले जमीन उस समय खिसक गईं, जब समाज कल्याण अधिकारी प्रदीप पुनिया नें कहा की आपकी 8 माह पूर्व मौत हो चुकी है.

यह सुनते ही बुजुर्ग विकलांग महिला फुट-फुट कर रोने लगी. घड़साना के धक्काबस्ती निवासी बुजुर्ग दिव्यांग महिला भवरी देवी पत्नी मोडुराम नायक की साल 2015 में विकलांग पेंशन शुरू हुई थी. 2015 से लगातार पेंशन मिल रही थी.

Advertisement

मृतक घोषित महिला 8 महीने से काट रही बैंक के चक्कर

पिछले साल 2023 दिसंबर में पंचायत समिति घड़साना की पेंशन शाखा ने बिना जांच किए भवरी देवी को मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद कर दी. लाचार बुजुर्ग भवरी देवी 8 महीने से पेंशन लेने के लिए बैंक के चक्कर काट रही हैं. खुलासा तब हुआ ज़ब समाज कल्याण विभाग में पेंशन सत्यपान कैम्प में समाज कल्याण अधिकारी ने जांच की तो पता चला की दिसंबर 2023 में पंचायत समिति नें मृत घोषित कर भवरी देवी की पेंशन बंद कर दी.

Advertisement

खाली मिली BDO की कुर्सी 

समाज कल्याण अधिकारी प्रदीप पुनिया ने कहा की पेंशन सत्यपान कर पेंशन शुरू करवाई जाएगी. इस पर पंचायत समिति पेंशन शाखा के DEA बलकार सिंह से जानकारी चाही, तो यह कहकर पलड़ा झाड़ लिया की BDO ही जानकारी देंगे. इस संबध में NDTV की टीम BDO कार्यालय पहुंची तो BDO की कुर्सी खाली मिली. पीड़ित विकलांग महिला भवरी देवी नें दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसान ने खेतों में लगाई ये खास फसल, हुआ डबल मुनाफा

Topics mentioned in this article