विज्ञापन

बुजुर्ग महिला को 8 महीने पहले घोषित कर दिया मृत, पेंशन रुकी तो फूट-फूट कर रोने लगी

राजस्थान के अनूपगढ़ में पंचायत समिति घड़साना ने एक दिव्यांग महिला को आठ महीने पहले मृत घोषित कर उसकी पेंशन बंद कर दी. महिला अब समाज कल्याण विभाग के कैंप में जाकर अपनी पेंशन पुनः शुरू करने की कोशिश कर रही है.

बुजुर्ग महिला को 8 महीने पहले घोषित कर दिया मृत, पेंशन रुकी तो फूट-फूट कर रोने लगी
फर्जी तरीके से मृत घोषित की गई पीड़ित महिला की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए लोग सरकारी कर्चारियों के साथ मिलकर अपने मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ करा रहे हैं. इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला अनूपगढ़ से सामने आया, जहां पंचायत समिति घड़साना की पेंशन शाखा ने महिला को 8 महीने पहले ही मृत घोषित कर दिया. महिला पेंशन सत्यापन करवाने कैंप पहुंच गई. समाज कल्याण विभाग में पेंशन सत्यपान करवाने आई बुजुर्ग दिव्यांग महिला के पैरों तले जमीन उस समय खिसक गईं, जब समाज कल्याण अधिकारी प्रदीप पुनिया नें कहा की आपकी 8 माह पूर्व मौत हो चुकी है.

यह सुनते ही बुजुर्ग विकलांग महिला फुट-फुट कर रोने लगी. घड़साना के धक्काबस्ती निवासी बुजुर्ग दिव्यांग महिला भवरी देवी पत्नी मोडुराम नायक की साल 2015 में विकलांग पेंशन शुरू हुई थी. 2015 से लगातार पेंशन मिल रही थी.

मृतक घोषित महिला 8 महीने से काट रही बैंक के चक्कर

पिछले साल 2023 दिसंबर में पंचायत समिति घड़साना की पेंशन शाखा ने बिना जांच किए भवरी देवी को मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद कर दी. लाचार बुजुर्ग भवरी देवी 8 महीने से पेंशन लेने के लिए बैंक के चक्कर काट रही हैं. खुलासा तब हुआ ज़ब समाज कल्याण विभाग में पेंशन सत्यपान कैम्प में समाज कल्याण अधिकारी ने जांच की तो पता चला की दिसंबर 2023 में पंचायत समिति नें मृत घोषित कर भवरी देवी की पेंशन बंद कर दी.

खाली मिली BDO की कुर्सी 

समाज कल्याण अधिकारी प्रदीप पुनिया ने कहा की पेंशन सत्यपान कर पेंशन शुरू करवाई जाएगी. इस पर पंचायत समिति पेंशन शाखा के DEA बलकार सिंह से जानकारी चाही, तो यह कहकर पलड़ा झाड़ लिया की BDO ही जानकारी देंगे. इस संबध में NDTV की टीम BDO कार्यालय पहुंची तो BDO की कुर्सी खाली मिली. पीड़ित विकलांग महिला भवरी देवी नें दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के किसान ने खेतों में लगाई ये खास फसल, हुआ डबल मुनाफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
श्रीगंगानगर में नकली घी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, वैन जब्त और दुकान सीज
बुजुर्ग महिला को 8 महीने पहले घोषित कर दिया मृत, पेंशन रुकी तो फूट-फूट कर रोने लगी
Minister Jhabar Singh on Jaipur Heritage Mayor Munesh Gurjar corruption case said Good news will come tomorrow
Next Article
'कल खुशखबरी आ जाएगी', जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर पर मंत्री झाबर सिंह का बड़ा बयान
Close