विज्ञापन

जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, बीकानेर निवासी कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

साबरमती निवासी आर्मी जवान जिगर कुमार हत्या के मामले में पुलिस ने जुबैर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है.

जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में आर्मी जवान की हत्या, बीकानेर निवासी कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
आर्मी जवान जिगर कुमार- आरोपी कोच अटेंडेंट जुबैर मेमन

Army Jawan Murder In Jammu Tawi-Sabarmati Express: राजस्थान के बीकानेर में चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. जीआरपी ने आर्मी जवान की हत्या करने वाले कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, कोच अटेंडेंट और आर्मी जवान के बीच किसी बात को लेकर ट्रेन में ही झगड़ा हुआ था, जिसके बाद अटेंडेट्स ने आर्मी जवान पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई.

चलती ट्रेन में आर्मी जवान की हत्या

दरअसल, गुजरात के साबरमती निवासी आर्मी जवान जिगर कुमार की रविवार देर रात चलती ट्रेन में हत्या कर दी गई. जिगर कुमार पंजाब के फिरोजपुर स्टेशन से जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस में बैठे थे और उन्हें साबरमती जाना था. इसी बीच ट्रेन में कोच अटेंडेंट से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया. इसके बाद कोच अटेंडेंट जुबैर मेमन ने आर्मी जवान जिगर कुमार पर चाकू से हमला कर दिया.

लूणकरणसर और बीकानेर के बीच हुआ हमला

जीआरपी सीआई आनंद गिला ने बताया कि भारतीय सेना में जिगर कुमार साबरमती एक्सप्रेस की स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे. रात में करीब 11 बजे लूणकरणसर और बीकानेर के बीच चलती ट्रेन में उन पर हमला हुआ, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बीकानेर पहुंचने पर जब तक उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, तब तक उनकी मौत हो गई.

अब पुलिस ने जुबैर मेमन को आर्मी जवान की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जुबैर मेमन बीकानेर का रहने वाला है और वह ट्रेन में अटेंडेंट का काम करता है. फिलहाल पुलिस आरोपी जुबैर मेमन से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ं- 

जयपुर के हरमाडा में डंपर हादसे पर बड़ा एक्शन, ट्रैफिक के 3 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जयपुर सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को केंद्र देगी 2-2 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को 50-50 हजार

Jaipur Accident: गाड़ियों में फंसे शव, चकनाचूर वाहन, हर तरफ खून ही खून... जयपुर में डंपर के तांडव की खौफनाक तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close