मकर संक्रांति के समय मांग बढ़ने के साथ बढ़ जाती है सख्ती, जानिए क्यों खतरनाक है चाइनीज मांझा

इस रविवार को मकर संक्रांति आने में कुछ ही दिन बचे हैं. मकर संक्रांति आने से पहले ही पतंगबाजों ने पतंग उड़ाना शुरू कर दिया है. पूरे देश भर के बाजार रंग-बिरंगी पतंगों और मांझे से गुलजार हो चुका है. इन सभी के बीच एक बार फिर चर्चाओं में चाइनीज मांझा आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की परंपरा है.
TONK :

Chinese Manjha News: देशभर में मकर संक्रांति हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है. समस्त भारतवासियों में इस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह हैं. टोंक समेत पूरे राजस्थान में इस दिन जबरदस्त पंतगबाजी की जाती है. शहर में इन दिनों पतंग और चाइनीज मांझे की मांग जोरों पर है. मगर यह धागा लोगों के जीवन की डोर को कमजोर कर रहा है. 

खतरनाक है चाइनीज मांझा

चाइनीज मांझा काफी खतरनाक होता है. यह हाथों से टूटता भी नहीं है और पतंग काटने में सबसे अच्छा माना जाता है. मगर यह पक्षियों के लिए नुकसानदायक होने के साथ ही इंसानों के लिए भी खतरनाक माना जाता है. अतीत में इसके कारण कई हादसे सामने आये है. इस मांझे को नायलॉन के धागे में मैटेलिक पाउडर मिलाकर बनाया जाता है. जिसमे कांच और लोहे को पीसकर व पोलिश कर धार लगाई जाती है. यह मांझा प्लास्टिक धागे जैसा दिखता है. और इसको खींचने पर यह मांझा टूटने की जगह बड़ जाता है.

Advertisement

मकर संक्रांति आते ही पतंग बेचने वालों के यहां उमड़ी भीड़

चाइनीज मांझा क्यों किया गया है बैन
चाइनीज मांझा देश के अधिकांश प्रदेशों में बैन है. इससे हर साल सैंकड़ों लोगों की जान चली जाती है, वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हो जाते हैं. लोगों को इसकी बजाय सूती मांझे का प्रयोग करना चाहिए. देश के कई हिस्सों में चाइनीज मांझा बैन है. कई लोगों तो इसके पीछे की वजह चीन और भारत के रिश्ते को भी बताते हैं. 

Advertisement
मकर संक्रांति का पर्व आते ही लोगों के मुँह में तिल के लड्डू और पतंकबाजी का ख़्वाब अपने आप ही तैर जाता है. कई लोग अपनी पतंग  को मजबूत बनाने के लिए मजबूत मांझे के चक्कर में सूती मांझे का इस्तेमाल करने के बजाय चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं. 

हर साल होते हैं हादसे

हिन्दू धर्म में पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति का देश में बड़ा महत्व है. इस त्योहार पर दानपुण्य के साथ ही पतंगबाजी को लेकर भी राजस्थान में युवाओं और बच्चों में ख़ासा उत्साह देखने को मिलता है. लेकिन त्योहार की खुशियों के बीच पिछले कुछ सालों में पतंगबाजी में चाइनीज मांझे के प्रयोग के चलते कई हादसे भी सामने आये है.

Advertisement

इंसानों और पक्षियों के लिए बना मुसीबत 

चाइनीज मांझा न सिर्फ पक्षियों के लिए ही खतरनाक है बल्कि इसके प्रयोग से इंसानों के साथ भी कई हादसे सामने आते रहते है. मकर संक्रांति पर यह हादसे बड़ी संख्या में देखने को मिलते है. क्यों कि त्योहार की खुशियों कई राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. 

इसे भी पढ़े: मकर सक्रांति करीब आते ही चाइनीज मांझे पर सख्ती, फिर भी चोरी-छिपे हो रही बिक्री; बर्ड एक्सपर्ट ने की यह अपील