विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

मकर सक्रांति करीब आते ही चाइनीज मांझे पर सख्ती, फिर भी चोरी-छिपे हो रही बिक्री; बर्ड एक्सपर्ट ने की यह अपील

देश भर में रविवार (14 जनवरी) को मकर संक्रांति का उत्सव मनाया जाना हैं. कोटा में इस दिन जबरदस्त पंतगबाजी की जाती है. वहीं कोटा शहर में धड़ल्ले से चाइनीज मांझे बिक रहे है. इस बार कोटा नगर निगम ने चाइनीज मांझे को लेकर चैकिंग और जब्ती की कार्यवाही चालू कर दी है.

मकर सक्रांति करीब आते ही चाइनीज मांझे पर सख्ती, फिर भी चोरी-छिपे हो रही बिक्री; बर्ड एक्सपर्ट ने की यह अपील
चीनी मांझा बेचने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई करते नगर निगम के अधिकारी
कोटा:

Chinese Manjha News: शिक्षा की काशी कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा शहर में पतंगबाजी का जबरदस्त क्रेज है. यहां की पतंगों में चाइनीज मांझा पतंग की डोर बनकर हवा में तो नजर आता है, लेकिन यह पतंग की डोर आज इंसान और पक्षियों की जिंदगी की डोर काटने पर तुली है. देश भर में चाइनीज मांझे ने ना जाने कितने इंसानों और बेजुबान पक्षियों के गले, नाक, गाल, हाथों पर गहरे घाव किए हैं. जिन बेजुबान पक्षियों और इंसानों की अकाल मौत चाइनीज मांझे में फंसकर हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

वह कभी शायद ही उस इंसान को माफ कर पाए जिनके कारण उनकी मौत हुई. फिर भी अपनी मौज मस्ती के लिए आसमान में पतंग उड़ाने वाले लोग आज भी नासमझ बन कर चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं. इन हादसों के सबसे बड़े जिम्मेदार वह लोग हैं जो चंद मुनाफे के लिए चोरी छुपे चाइनीज मांझा बाजार में खपा रहे हैं.

NDTV राजस्थान की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर समझा कि लोगों को कितना दर्द यह चाइनीज मांझा देता है. साथ ही  बेजुबान पक्षियों की तरफ से ह्यूमन हेल्पलाइन के प्रतिनिधि से भी बातचीत कर पक्षियों का दर्द भी समझा.

कोटा में चाइनीज मांझे के कारण हुए ये हादसे

कोटा स्टेशन वाले इलाके की रहने वाली खुशी झा जो अपनी क्लास से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में छावनी फ्लाईओवर के यहां उसके गले में आकर चाइनीज मांझा उलझ गया. उसने स्कार्फ पहन रखा था और हेलमेट भी लगा रखा था लेकिन चाइनीज मांझे ने उसके गले, होंठ, गाल पर नाक पर गहरे कट लगाए.

करीब दस टांके इस बच्ची को लगे और कई दिनों तक उसे घर पर ही रहना पड़ा. उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई और परिवार वालों का तो हाल बेहाल ही रहा. बच्ची के जीवन को लेकर ऐसे न जाने कितने लोग हैं जिन्हें चाइनीज मांझे ने गहरे जख्म दिए हैं.

ऐसी ही दुर्घटना देबू राही के साथ हुई थी. उन्हें भी इस मांझे से काफी नुकसान हुआ था. और अब जबकि मकर संक्रांति का पर्व आ गया है. वह प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि वह चाइनीज मांझे की धरपकड़ करें.

चाइनीज मांझे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें क्योंकि जो दर्द और पीड़ा उन्होंने सहन की है वह किसी और के साथ ना हो. देबू राही ने अपने साथियों के साथ मिलकर जन जागरण हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

बेजुबान पक्षियों की जान बचाने वाले मनोज जैन ने ये बताया 

मनोज जैन आदिनाथ, यह बेजुबान पक्षियों की जान बचाने का काम सालों से कर रहे हैं. चाइनीज मांझा रोकथाम को लेकर उनकी सबसे बड़ी समझ है. क्योंकि इन्होंने हजारों पक्षियों को जीवन दान दिया. उन्हें उस जगह से उठाया है जहां पर किसी की निगाह नहीं जाती, क्योंकि कई जगह पर पक्षी चाइनीज मांझे में उलझ कर जिंदगी और मौत से जूझते हुए उन्हें संभाला और वेटरनरी डॉक्टर तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने आमजन से हाथ जोड़कर विनती कर कहा कि चाईनीज मांझा के बजाय, सूती डोर का प्रयोग करें ताकि इंसान के साथ बेजुबान पक्षियों की जान न जाए. ह्यूमन हेल्पलाइन पूरे शहर में इस दिशा में काम करती है.

हम सभी को चाईनीज मांझा के बजाय, सूती डोर का प्रयोग करना चाहिए. ताकि इंसानों के साथ बेजुबान पक्षियों की जान न जाए. ह्यूमन हेल्पलाइन पूरे शहर में इस दिशा में काम करती है.

जहां भी घायल पक्षी होने की सूचना मिलती है. वहां पर एंबुलेंस जाती है. और मौके पर भी ट्रीटमेंट किया जाता है. जहां डॉक्टरों की टीम इनका इलाज करती है. कई ऑपरेशन भी डॉक्टर ने पक्षियों के किए हैं. देशभर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का महापर्व मनाया जाना है.

नगर निगम कोटा की टीम चाइनीज मांझा बेचने वालों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में टीम ने कई चाइनीज मांझे के रोल भी पकड़े हैं. फिर उन्हें जलाया गया है और पतंग डोर बेचने वाले विक्रेताओं को समझाइश के साथ उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है कि वह अगर चाइनीज मांझा बेचेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

इसे भी पढ़े: दिल्‍ली : चाइनीज मांझा बेच रहे 7 लोग गिरफ्तार, बच्‍ची की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close