चिरंजीवी योजना पर दिखने लगा संकट, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- बनाऊंगा आयुष्मान के साथ 'एक कार्ड वन स्कीम'

अशोक गहलोत की महत्वकांक्षी योजना चिरंजीवी योजना पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बयान पर दिखने लगा है संकट. नई योजना बनाने की तैयारी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर.

Chiranjeevi Scheme: राजस्थान में पूर्व अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकारी की चिरंजीवी योजना पर संकट गहराने लगा है. जब से भजन लाल शर्मा की सरकार राजस्थान बनी है, अशोक गहलोत लगातार अपील कर रहे हैं कि कृपया कर इस योजना को बंद नहीं किया जाए. लेकिन अब इस पर संकट के बादल दिखने लगे हैं. क्योंकि राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) का मानना है कि इस स्कीम के जरिए ने केवल झूठ बोला है. वह इस झूठ को नहीं बोल सकते हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर काम करने का मौका मिला है तो मैं एक अच्छी हेल्थ स्कीम जरूर बनाऊंगा.

चिरंजीवी योजना पूर्व की गहलोत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसके सहारे ही अशोक गहलोत चुनाव में उतरे थे. लोगों के बीच इस योजना के जरिए वोट मांग रहे थे. इस योजना में लोगों को 25 लाख रुपये के इलाज की बात कही गई है.

Advertisement

गजेंद्र सिंह खींवसर ने साधा चिरंजीवी योजना पर निशाना

गजेंद्र सिंह खींवसर में जोधपुर दौरे के दौरान मीडिया से स्वास्थ्य व्यवस्था और चिरंजीवी योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा, इस योजना में 25 लाख रुपये देने की बात कही गई है लेकिन ये केवल लॉलीपॉप है. लेकिन इसमें 8 लाख रुपये से ज्यादा फायदा किसी को नहीं मिला. पिछली सरकार ने चिरंजीवी में बढ़ा-चढ़ाकर बोला है, वह हम नहीं कर सकते. 

Advertisement

आयुष्मान के साथ 'एक कार्ड वन स्कीम' 

खींवसर ने कहा कि हेल्थ काफी अहम है और मैं यह मालूम करने की कोशिश करूंगा की इस योजना का लाभ आम लोगों को क्यों नहीं मिला. मैं अधिकारियों से मीटिंग करूंगा जिसमें प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह आयुष्मान स्कीम पर चर्चा करने दिल्ली जाऊंगा. जिससे राजस्थान को केंद्र से रिलेक्सेशन मिलेगा और अमाउंट भी बढ़ेगा. हम चाहते हैं कि राजस्थान में फंड एड कर आयुष्मान में ही समाहित हो जाए. यानी 'एक कार्ड वन स्कीम' होगी.

Advertisement

गजेंद्र सिंह खींवसर के बयान के बाद पूर्व की गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना पर खतरा मंडराते हुए दिख रहा है. यानी इस योजना की जगह पर जल्द ही भजन लाल सरकार नयी योजना लागू कर सकती है.

बता दें, चिरंजीवी योजना एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज का प्रावधान है. राज्य सरकार द्वारा मुफ्त लाभ श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः टीकाराम जूली होंगे राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष? ट्रेंड कर रहा #10करोड़_नेताप्रतिपक्ष_अलवर, जानिए माजरा