Rajasthan Assembly election 2023: सीएम गहलोत करेंगे ताबड़तोड़ कैंपेन, 9 दिनों में 18 जिलों की करेंगे यात्रा

प्रदेश के 18 जिलों की यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे चरण में बांसवाड़ा से 5 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा आएंगे. सीएम गहलोत मन्दिर के दर्शन व एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में 18 जिलों की यात्रा पर आ रहे हैं. 5 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में आएंगे. सीएम गहलोत बांसवाड़ा से निम्बाहेड़ा आएंगे और यहां मन्दिर के दर्शन व एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद सीएम गहलोत पाली के बाली के लिए रवाना होंगे.

दरअसल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में सत्ता में पुनर्वापसी के लिए अब कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने जयपुर में दौरे के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन राजस्थान में टफ फाइट की बात कही थी. 

9 दिन में 18 जिलों का मिशन

सीएम गहलोत 9 दिन में 18 जिलों में मिशन 2030 को लेकर यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान प्रसिद्ध 10 मन्दिरों में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा 4 जगहों पर महिला सम्मेलन, 10 जगह नुक्कड़ सभाएं, 16 स्थानों पर जनता से संवाद, 11 जगहों पर टाउन हॉल मीटिंग और 8 जगहों पर युवाओं से संवाद करेंगे.

जयपुर से शुरु यात्रा इन जिलों को करेगी कवर

सीएम गहलोत की यात्रा जयपुर से शुरू होगी. इसके बाद सीएम गहलोत सीकर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, हनुमानगढ़, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चितौड़गढ़ के यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान उनका रात्रि विश्राम भी होगा.

प्रदेश के 18 जिलों की यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे चरण में बांसवाड़ा से 5 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा आएंगे. सीएम गहलोत मन्दिर के दर्शन व एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद सीएम गहलोत पाली के बाली के लिए रवाना होंगे.

2 चरणों में 18 जिलों में जाएंगे सीएम

प्रदेश में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 18 जिलों में ताबड़तोड़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत दो चरणों में होने वाले दौरे में प्रदेश की 68 विधानसभा में जाएंगे, जिसकी शुरूआत 27 सितम्बर को जयपुर बिड़ला सभागार से होगी.

Advertisement

प्रमुख मंदिरों को दर्शन करेंगे सीएम

राजस्थान के प्रमुख 10 मंदिरों के भी दर्शन मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान करेंगे जिनमें सीकर का खाटू श्याम जी मंदिर,चूरु का सालासर बालाजी मंदिर, बीकानेर का करणी माता मंदिर, बांसवाड़ा का बेणेश्वर मंदिर प्रमुख है. साथ ही, सीएम वहां के व्यापारी, किसान, युवा, उद्योगपति, स्कूल -कॉलेज के छात्र- छात्राओ सभी के साथ मुख्यमंत्री संवाद करेंगे.

चित्तौड़गढ़ में 5 अक्टूबर को आएंगे सीएम गहलोत

प्रदेश के 18 जिलों की यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे चरण में बांसवाड़ा से 5 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा आएंगे. सीएम गहलोत मन्दिर के दर्शन व एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद सीएम गहलोत पाली के बाली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-सिलेंडर सब्सिडी योजनाः CM गहलोत ने 18 लाख उपभोक्ताओं के खातों में ट्रांसफर किए करीब 74 करोड़ रुपए


 

Topics mentioned in this article