राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में 18 जिलों की यात्रा पर आ रहे हैं. 5 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में आएंगे. सीएम गहलोत बांसवाड़ा से निम्बाहेड़ा आएंगे और यहां मन्दिर के दर्शन व एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद सीएम गहलोत पाली के बाली के लिए रवाना होंगे.
9 दिन में 18 जिलों का मिशन
सीएम गहलोत 9 दिन में 18 जिलों में मिशन 2030 को लेकर यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान प्रसिद्ध 10 मन्दिरों में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा 4 जगहों पर महिला सम्मेलन, 10 जगह नुक्कड़ सभाएं, 16 स्थानों पर जनता से संवाद, 11 जगहों पर टाउन हॉल मीटिंग और 8 जगहों पर युवाओं से संवाद करेंगे.
जयपुर से शुरु यात्रा इन जिलों को करेगी कवर
सीएम गहलोत की यात्रा जयपुर से शुरू होगी. इसके बाद सीएम गहलोत सीकर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, हनुमानगढ़, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चितौड़गढ़ के यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान उनका रात्रि विश्राम भी होगा.
प्रदेश में अक्टूबर माह में विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 18 जिलों में ताबड़तोड़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम गहलोत दो चरणों में होने वाले दौरे में प्रदेश की 68 विधानसभा में जाएंगे, जिसकी शुरूआत 27 सितम्बर को जयपुर बिड़ला सभागार से होगी.
प्रमुख मंदिरों को दर्शन करेंगे सीएम
राजस्थान के प्रमुख 10 मंदिरों के भी दर्शन मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान करेंगे जिनमें सीकर का खाटू श्याम जी मंदिर,चूरु का सालासर बालाजी मंदिर, बीकानेर का करणी माता मंदिर, बांसवाड़ा का बेणेश्वर मंदिर प्रमुख है. साथ ही, सीएम वहां के व्यापारी, किसान, युवा, उद्योगपति, स्कूल -कॉलेज के छात्र- छात्राओ सभी के साथ मुख्यमंत्री संवाद करेंगे.
चित्तौड़गढ़ में 5 अक्टूबर को आएंगे सीएम गहलोत
प्रदेश के 18 जिलों की यात्रा पर आ रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूसरे चरण में बांसवाड़ा से 5 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा आएंगे. सीएम गहलोत मन्दिर के दर्शन व एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद सीएम गहलोत पाली के बाली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें-सिलेंडर सब्सिडी योजनाः CM गहलोत ने 18 लाख उपभोक्ताओं के खातों में ट्रांसफर किए करीब 74 करोड़ रुपए