Rajasthan: 'सीएम आवास जाकर भजनलाल को माला पहनाऊंगा' अशोक गहलोत ने क्यों कही ये बात?

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार से लेकर अपराध तक हर मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर बोला हमला

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सीकर दौरे पर थे. वह नीमकाथाना के मावंडा कला के कुडली की ढाणी में शहीद दयाराम सैनी के प्रतिमा अनावरण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी पूर्ववर्ती सरकार के समय शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा सरकार कर रही है. आज प्रदेश में आम जनता की आवाज और दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं है.

यमुना जल समझौते पर बोले गहलोत

यमुना जल समझौते पर बोलते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी नेगेटिव सोच रखती है. सरकारें आती हैं और जाती हैं, लेकिन बीजेपी को सोच पॉजिटिव रखकर काम करना चाहिए. भजन लाल जी आप भजन करते को अच्छी बात है. हम भी करते हैं, लेकिन भजन करते-करते आप संकल्प करो कि यमुना का पानी मैं लेकर आऊंगा. तब जाकर मैं मानूंगा और सीएम आवास पर आकर आपको माला पहनाऊंगा.

हमने हमारी सरकार में ग्राम पंचायत बनाई, तहसील बनाई और जिले बनाये. ये सरकार पीछे पड़ी हुई है और ये उचित नहीं है. सरकार बदलती रहती है. वसुंधरा राजे जब कोई काम करती थीं. मैं मुख्यमंत्री बनता तो उनके कोई काम नहीं रोकता था, बल्कि मैने आगे बढ़ाया. सरकार काम करने के बजाय कांग्रेस पर आरोप लगाने में व्यस्त है, बहाने नहीं, काम करें. 

सरकारें आती-जातीं है, सोच सकारात्मक होनी चाहिए

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर कांग्रेस की योजनाएं रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को हटाने का काम भाजपा सरकार ने किया है.अब नीमकाथाना नगर परिषद को वापस से नगरपालिका बना दिया गया. यहां पर पूर्ववर्ती सरकार के समय स्थापित किए गए कई प्रशासनिक के कार्यालय भी हटाए जा रहे हैं. 

Advertisement

भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला

भ्रष्टाचार पर भजनलाल सरकार को घेरते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर हैं, अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में जनता का दुख दर्द सुनने वाला कोई नहीं है. पंचायत चुनाव और छात्र संघ चुनाव को लेकर भी गहलोत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया.

यह भी पढे़ं- 

झालावाड़ के बाद राजस्थान में एक और स्कूल हादसा, छात्र की मौत पर क्या बोले अशोक गहलोत?

Rajasthan: क्या है डिफेंडर, कितनी कीमत है जिसे अशोक गहलोत के समर्थक ने उनसे लेने के लिए कहा?