
Ashok Gehlot: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इसमें उनका एक समर्थक कार में बैठे गहलोत से ब्लैक डिफेंडर (Defender) गाड़ी लेने के लिए कह रहा है. दरअसल, जब गहलोत की गाड़ी रूकी तो वहां कई समर्थक आ गए. उनमें से एक ने उनसे बात की और बोला कि गहलोत को डिफेंडर ले लेनी चाहिए. युवक की बात सुन गहलोत मुस्कुराने लगे और उन्होंने उससे पूछा कि डिफेंडर गाड़ी क्या होती है. इस पर समर्थक ने कहा, "आपको ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी में चलना चाहिए. आप बरसों से ही एक गाड़ी में चल रहे हैं, आजकल तो नेता हर तीसरे महीने गाड़ी बदलते हैं." समर्थक ने यह नहीं बताया कि डिफेंडर क्या होती है, लेकिन हम आपको बताते हैं कि डिफेंडर क्या है और ये कितनी महंगी है.
देखिए अशोक गहलोत और समर्थक का Video:-
This is Funny 🤣
— Mr. Democratic (@MrDemocratic_) July 28, 2025
Ashok Gehlot has the same Safari car for the last 15 years. One of his supporters is requesting him to buy the Black Defender.
He is very down to earth ✊ pic.twitter.com/iiI7kseu4h
ब्रिटिश कंपनी लैंड रोवर की SUV
डिफेंडर एक एसयूवी है जिसे ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर बनाती थी. वर्ष 2008 में इस कंपनी को टाटा मोटर्स ने खरीद लिया है और अब यह जगुआर एंड लैंड रोवर नाम की कंपनी का हिस्सा है. लैंड रोवर की बनाई एसयूवी डिफेंडर का दुनिया में बड़ा नाम है.
लैंड रोवर ने लगभग 40 साल पहले, 1983 में डिफ़ेंडर का निर्माण शुरू किया था. इस साल लैंड रोवर ने डिफेंडर का नया मॉडल Defender 130 लॉन्च किया. डिफेंडर 130 का इंजन 5.0 लीटर का है जिसमें 8 सिलिंडर हैं.
डिफेंडर की कीमत
भारत में डिफेंडर की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू होती है. लेकिन इसके कई वेरिएंट हैं जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं. डिफेंडर के सबसे महंगे वेरिएंट का नाम ओक्टा (Octa) है और अशोक गहलोत का समर्थक शायद उनसे इसी का ज़िक्र कर रहा था क्योंकि ये पूरी ब्लैक एसयूवी है. इस ब्लैक डिफेंडर की कीमत लगभग ढाई करोड़ (2.59 करोड़) रुपये है.
वीडियो में अशोक गहलोत को डिफेंडर लेने की सलाह दे रहे युवक ने बताया कि ये भी कहा कि वो हर बार यह देखने की कोशिश करता है कि उन्होंने गाड़ी बदली या नहीं. उसने कहा कि आपकी गाड़ी ओल्ड फैशन की हो गई है. शायद उसे ये बात बखूबी पता थी कि डिफेंडर इस समय दुनिया की सबसे आधुनिक गाड़ियों में से एक है.
ये भी पढ़ें-: "अगली बार सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना", समर्थक की मांग पर गहलोत बोले- यह कौनसी गाड़ी?