विज्ञापन
1 year ago

Assembly Election 2023 Dates:  चुनाव आयोग ने राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. राजस्थान में 23 नंवबर को एक चरण में मतदान कराए जाएंगे और 3 दिसंबर को मतगणना होगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही अब सभी पांच चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई. चुनाव आयोग की तरफ से पहले ही इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं.

LIVE UPDATES

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान

राजस्थान में 23 नवंबर को होगी वोटिंग
राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. चुनाव एक ही चरण में किए जाएंगे. 30 अक्टूबर को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 3 दिसंबर को रिजल्ट आ जाएगा.
1940 चेक पोस्ट बनाए गए
इस बार चुनाव के मद्देनजर 1940 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिसमें राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां एक साथ मिलकर काम करेंगी. कार्गो मूवमेंट पर भी सख्ती से नजर रखी जाएगी.
डिजिटल मोड में देनी होगी रिपोर्ट
चुनावी पार्टियों को 31 अक्टूबर को बताना होगा कि उन्हें अभी तक कहां से कितना पैसा मिला है. इससे फिर उन्हें आयकर में छूट मिलती थी. लेकिन अब ये रिपोर्ट डिजिटल मोड में देनी होगी. यानी कैंडिडेट के साथ-साथ चुनाव पार्टी द्वारा खर्च किए गए धन की जानकारी भी चुनाव आयोग को मिलेगी. 
पास-पास बनाए जा रहे पोलिंग बूथ
लोगों को कम से कम चलने पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. राजस्थान में 51 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
30 नवंबर तक करवा सकेंगे बदलाव
अगर किसी मतदाता को वोटर लिस्ट से संबंधित कोई जानकारी बदलवानी है या जुड़वानी है तो वह 17 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक बीएलओ से संपर्क कर सकता है या ऑनलाइन ऐप के माध्यम से बदलाव करवा सकता है.  
राजस्थान में 5.2 करोड़ मतदाता
राजस्थान में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता है. इनमें मतदाताओं में 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 965 पुरुष हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 694 हैं.
60.8 लाख नए वोटर्स जुड़े
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 5 चुनावी राज्यों में 60.8 लाख नए मतदाओं को जोड़ा गया है.
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. 
कुछ ही देर में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. चुनावों की घोषणा के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद हो गया है.
मोबाइल वितरण बंद
आचार सहिता लागू होने से पहले राजस्थान सरकार की तरफ से महिलाओं को दिए जाने वाले निशुल्क स्मार्टफोन पर रोक लगा दी गई है. बूंदी में मोबाइल वितरण सेंटर के बाहर महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई है.
RPSC में 3 सदस्य नियुक्त
आचार संहिता लगने से कुछ ही समय पहले RPSC में 3 सदस्य नियुक्त किए गए हैं. अयूब खान, केसर सिंह और केसी मीना को सदस्य बनाने के लिए राजभवन से आदेश भी जारी हो गया है.
होर्डिंग हटाने का काम शुरू
भरतपुर में आचार संहिता की घोषणा से पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी सतर्क हो गए हैं. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य सरकार की योजनाओं वाले होर्डिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
अधिकारियों की बैठक जारी
अजमेर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी शिवाक्षि के नेतृत्व में एक बैठक की जा रही है, जिसमें आदर्श आचार संहिता लागू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.
लोकार्पण कार्य निपटाने में जुटे जन प्रतिनिधि
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना मिलते ही जन प्रतिनिधि एक्टिव हो गए हैं, और 12:00 बजे से पहले सभी लोकार्पण कार्यक्रम करने में लग गए हैं. RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ मैराथन दौड़ की तरह अजमेर में लोकार्पण कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं विधायक अनीता भदेल और वासुदेव देवनानी भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
14 जनवरी को खत्म हो रहा कार्यकाल
राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.
एक ही चरण में हो सकते हैं चुनाव- सूत्र
सूत्रों की मानें तो राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हो सकते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close