अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मंगलवार को एक खादिम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. सैयद तालिब हुसैन खादिम नाम के खादिम जियारत के बाद बाहर निकलकर रास्ते से जा रहे थे जब अचानक कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर उन पर लोहे की रॉड और बेसबॉल के डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. खादिम को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेसबॉल के डंडों से हमला
खादिम मोहल्ला के रहने वाले सैयद तालिब हुसैन दरगाह में अपने मेहमान को जियारत कराकर लौट रहे थे. जैसे ही वे दरगाह के 4 नंबर गेट के पास मोहम्मदी गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे, तभी सैयद अरबाब बलिवाला उर्फ नावेद और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर चाकू, लोहे की रॉड और बेसबॉल के डंडों से लैस थे. अचानक हुए हमले में सैयद तालिब के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घायल खादिम का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरगाह परिसर में हुई कहासुनी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरगाह परिसर में पहले कहासुनी हुई, और जैसे ही सैयद तालिब दरगाह से बाहर निकले, दूसरे पक्ष के लोग पहले से घात लगाए बैठे थे. बाहर निकलते ही उन पर सुनियोजित तरीके से हमला कर दिया. मंगलवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का समापन था, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी
घायल सैयद तालिब हुसैन को परिजन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है. सैयद तालिब ने दरगाह थाना पुलिस, दरगाह कमेटी और जिला पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने पूर्व में इस विवाद को लेकर कई बार शिकायतें दी थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. यदि समय रहते कदम उठाए जाते तो आज की यह घटना नहीं होती.
यह भी पढ़ें: नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द होने पर भी परिजन असंतुष्ट, राजस्थान शिक्षा विभाग और पुलिस से की ये मांग