Rajasthan: सीकर में रंजिश के चलते पूर्व सरपंच को जीप से कुचलने की कोशिश, पेट्रोल पंप पर छिप कर बचाई जान 

Fatehpur News: रामप्रसाद जांगिड़ की बेटी वर्तमान में गांव की सरपंच है और गांव के ही कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही है. रात को इस मामले में फतेहपुर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गई.

Sikar News: सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में पूर्व सरपंच को जीप से कुचलने के प्रयास की घटना सामने आई है. चुनावी रंजिश में जीप चालक ने पूर्व सरपंच का काफी देर तक पीछा किया और टक्कर मारने की कोशिश की. आखिरकार पूर्व सरपंच ने अपनी बाइक को पेट्रोल पंप पर ले जाकर अपनी जान बचाई. यह घटना सीसीटीवी केमरे में भी कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार फतेहपुर की रोसावा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामप्रसाद जांगिड़ बुधवार को अपनी बाइक से फतेहपुर से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान जीप में सवार गांव के ही रंजीत नाम के व्यक्ति ने उनका पीछा किया. पूर्व सरपंच ने बताया कि उसने दो बार बाइक को जीप से टक्कर मारने की कोशिश की.

पेट्रोल पंप पर भागकर कर बचाई जान 

आखिरकार उन्होंने जान बचाकर अपनी बाइक तेज गति से भगाई और पेट्रोल पंप पर चले गए. इसके बाद भी जीव चालक उनसे वहां पर बहस करता रहा. रामप्रसाद जांगिड़ की बेटी वर्तमान में गांव की सरपंच है और गांव के ही कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही है. रात को इस मामले में फतेहपुर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

यह भी पढ़ें - 

आला अधिकारियों के नाम पर कांस्टेबलों ने सटोरियों से ली 3 लाख की रिश्वत, CST यूनिट के दो जवान निलंबित

Advertisement

RLP के पूर्व व‍िधायक पुखराज गर्ग की पेंशन अटकी, बोले-व‍िधायक आवास पर हनुमान बेनीवाल का कब्‍जा