विज्ञापन

Rajasthan: आला अधिकारियों के नाम पर कांस्टेबलों ने सटोरियों से ली 3 लाख की रिश्वत, CST यूनिट के दो जवान निलंबित 

एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत एक सप्ताह पहले मिली थी. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन दोनों ने किन-किन सटोरियों से मासिक वसूली के लिए संपर्क किया और दबाव डाला गया.

Rajasthan: आला अधिकारियों के नाम पर कांस्टेबलों ने सटोरियों से ली 3 लाख की रिश्वत, CST यूनिट के दो जवान निलंबित 
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट.

Jaipur News: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम सपोर्ट टीम (CST) में तैनात दो कांस्टेबलों द्वारा सटोरियों से अधिकारियों के नाम पर मासिक बंदी के तौर पर रिश्वत मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोनों कांस्टेबल, रवि प्रकाश और मधुवन, ने सटोरियों से तीन लाख रुपये की मांग की थी. सटोरियों को जब शक हुआ कि मांग उच्चाधिकारियों की ओर से नहीं बल्कि निजी फायदे के लिए की जा रही है, तो उन्होंने यह जानकारी अपने परिचितों के जरिए पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाई.

पुलिस कमिश्नरेट ने एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया को गोपनीय जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. जांच में पुष्टि हुई कि कांस्टेबल खुद ही अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली कर रहे थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सीएसटी यूनिट में पहले भी ऐसे मामलों में 12 से अधिक जवानों को हटाया जा चुका है, जिससे यूनिट की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस की जांच में सही पाए गए आरोप 

एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस प्रकरण की शिकायत एक सप्ताह पहले मिली थी. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन दोनों ने किन-किन सटोरियों से मासिक वसूली के लिए संपर्क किया और दबाव डाला गया. साथ ही सीएसटी यूनिट में पहले भी ऐसे मामलों में 12 से अधिक जवानों को हटाया जा चुका है, जिससे यूनिट की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें - 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close