Rajasthan: घर में घुसकर महिला को दबोंचा, ग्रामीणों ने पकड़कर की जमकर धुनाई और पेड़ से बांधा

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhilwara News

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.  ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर रस्सियों से बांध दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

पिछले कई दिनों से महिला को कर रहा था परेशान

पीड़ित महिला ने शंभूगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब उसका पति मवेशियों का दूध निकालने घर से बाहर गया था, तभी बड़ला का रहने वाला जगदीश जाट घर में घुस आया. महिला के अनुसार, आरोपी पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था और जबरन साथ चलने और फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था. मना करने पर वह जान से मारने और जबरन उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा था.

 आरोपी ने महिला को जान से मारने की दी थी धमकी

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी जगदीश जाट ने घर में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और महिला को जान से खत्म करने की धमकी देते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जबरन दुष्कर्म किया. महिला के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया.

 ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा

जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जगदीश एक लोहे के बक्से में छिप गया. ग्रामीणों ने उसे बक्से से निकालकर पकड़ा और पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में 15 दिनों में चौथी बार फिर मिला मोबाइल, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: Dusshera 2025:  राजस्थान में दशहरे पर इस बार यहां जलेगा 215 फीट और 12 टन का रावण, रिमोट से किया जाएगा दहन
 

Advertisement
Topics mentioned in this article