विज्ञापन

Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में 15 दिनों में चौथी बार फिर मिला मोबाइल, मचा हड़कंप

Rajasthan News: जयपुर की सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं. जेल प्रशासन के जरिए चलाए गए एक औचक सर्च ऑपरेशन के दौरान, कैदियों के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में 15 दिनों में चौथी बार फिर मिला मोबाइल, मचा हड़कंप
जयपुर सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल

Mobile Again Found in jaipur Central Jail:  राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 15 दिनों में यह चौथी बार है जब जेल में तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बता दें कि सात दिन पहले ही ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. 

 औचक सर्च अभियान मिले फोन

बता दें कि ये मोबाइल जेल प्रशासन के जरिए चलाए गए औचक सर्च अभियान के तहत मिले है. इसमें एक साथ दो फोन बरामद हुए हैं. एक एंड्रॉयड और दूसरा कीपैड फोन है. ये दोनों मोबाइल जेल के वार्ड नंबर चार और नौ में मिले. पिछली बार इसी तरह के सेम फोन वॉर्ड न0 11 में सर्च ऑपरेशन के तहत पाए गए थे. लेकिन उस दौरान फोन के अलावा डेटा केबल और जर्दे की पुड़िया भी बरामद की गई थी.

जेल प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

जेल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर ये मोबाइल फोन जेल के अंदर कैसे पहुंचे और इन्हें कौन इस्तेमाल कर रहा था.

1 सिंतबर को भी मिला था मोबाइल

बता दें कि अभी 6 दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल में  तलाशी अभियान के दौरान वार्ड नंबर 4 के बैरक नंबर 1 में मोबाइल मिला था. जो विचाराधीन कैदी जयसिंह के पास मिला था. कैदी ने यह फोन बिस्तर में रखा हुआ था.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: 80 बीघा भूमि पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त; भारी पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें; PTI Bharti Exam 2022: 204 उम्मीदवारों पर लटकी तलवार, SOG की कार्रवाई में हुआ था बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close