Audi Accident Video: नाले में गिरी Audi कार, लोगों ने कांच तोड़कर ड्राइवर को निकाला बाहर

Audi Accident Video: सड़क छोड़ ऑडी कार नाले में जा गिरी. हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक ऑडी का ड्राइवर कार में ही फंसा रहा. बाद में लोगों ने कांच तोड़कर उसे बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क किनारे नाले में गिरी ऑडी कार.

Audi Accident: ऑडी की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन कारों में होती है. भारत में इसकी कीमत 46 लाख से शुरू हो कर सवा दो करोड़ तक जाती है. ऑडी की सेफ्टी भी बहुत जबरदस्त होती है. अमुमन ऑडी को हादसों का शिकार होता हुआ नहीं देखा जाता. लेकिन जब कभी इसके एक्सीडेंट की खबर सामने आती है तो ज्यादातर मामलों में ओवर स्पीड ही कारण होता है. गुरुवार को ऐसा ही एक मामला राजस्थान के उदयपुर से सामने आया. यहां एक ऑडी कार हादसे की शिकार हो गई. हादसे के कारण ऑडी सड़क छोड़ नाले में जा गिरी. 

ओवर स्पीड के कारण नाले में जा गिरी ऑडी

दरअसल उदयपुर शहर के ठोकर चौराहे से कानपुर मादड़ी जाने वाली रोड पर दोपहर को एक हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार में ऑडी कार अनियंत्रित हो गई और नाले में गिर गई. जैसे ही गाड़ी नाले में गिरी तो वहां से निकलने वाले राहगीरों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. यह तो गनीमत रही कि उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजरा अन्यथा कोई जन हानि भी हो सकती थी.

Advertisement

Advertisement

20 मिनट तक गाड़ी में फंसा रहा ड्राइवर, कांच तोड़कर निकाला

हादसे के बाद ड्राइवर करीब 20 मिनट तक  गाड़ी में फंसा रहा. वहां मौजूद लोगों ने कार के कांच तोड़कर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है. वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हुआ है. जानकारी मिली कि यह कार राजस्थान मशीनरी मार्ट के मालिक वरुण मुर्दिया की थी. उनका ड्राइवर यह कार चला रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें - उदयपुर में ऑडी ने DIG के बेटे को मारी टक्कर, सिर में लगी गंभीर चोट; अस्पताल में भर्ती