भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ.
Baba Balak Nath Road Accident: राजस्थान के भाजपा विधायक बाबा बालक नाथ की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि गनीमत की बात है यह कि किसी को कोई चोट नहीं आई. अलवर की तिजारा विधानसभा सीट के विधायक बाबा बालकनाथ ने हादसे की जानकारी खुद से सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखते हुए दी.
उन्होंने एक्स पर लिखा कि जालौर लोकसभा प्रचार के दौरान एक्सीडेंट से मामूली रूप से गाड़ी को नुकसान हुआ है, हनुमान जी महाराज की कृपा से सब कुशल मंगल है. मालूम हो कि बाबा बालकनाथ मंगलवार को जालौर में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में प्रचार करने गए थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी का हादसे की शिकार हुई.
खबर अपडेट की जा रही है.