Khatu Shyamji: नए साल पर 10 लाख से अधिक भक्‍तों ने खाटू श्‍याम के  क‍िए दर्शन, आज भी नहीं होंगे VIP दर्शन

Khatu Shyamji: खाटू श्‍याम में मंगलवार (31 दिसंबर) देर रात से ही भक्‍तों की लंबी लाइनें लगी रहीं. अभी भी भक्‍तों की लंबी लाइन लगी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khatu Shyamji: नए साल 1 जनवरी को बाबा खाटू श्‍याम के 10 लाख से अध‍िक भक्‍तों ने दर्शन क‍िए. भक्‍तों ने बाबा श्‍याम से सुख-समृद्धि‍ की कामना की. नए साल पर VIP दर्शन पर रोक लगा दी गई है. मंद‍िर प्रबंधन और प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने के लिए व‍िशेष प्रबंध क‍िए गए हैं.  नववर्ष की पहली सुबह अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंचे. श्याम भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए ईश्वर से मन्नत मांगी. 

बाबा श्‍याम के लगे लयकारे 

श्याम भक्त शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय जैसे जयकारों के साथ आगे बढते नजर आए. नए साल पर श्याम मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया. बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया. नए साल के अवसर पर श्रीश्याम मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने इस बार वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूर्णतः बंद रखा. नए साल पर प्रशासन ने तमाम इंतजाम किए गए थे. शनि मंदिर के सामने करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. 

चारों तरफ से आती रही भीड़

नए साल पर चारों तरफ से भीड़ आती रही. दांता रोड से होते हुए भीड़ लखदातार मैदान पहुंचाया. डीएम मुकुल शर्मा और एसपी ने सुरक्षा के पुख्‍ता प्रबंध कि‍ए थे. 1000 से अध‍िक पुल‍िस बल तैनात रहा. 

आज भी VIP दर्शन नहीं होंगे 

श्रीश्‍याम मंद‍िर कमेटी ने बताया क‍ि 30 द‍िसंबर से VIP दर्शन बंद है. आज (2 जनवरी) 2025 दोपहर तक बाबा श्‍याम के न‍ियम‍ित दर्शन होंगे. इस दौरान VIP दर्शन नहीं होंगे. 

Advertisement

52 बीघा में सरकारी पार्किंग

वाहनों को 52 बीघा सरकारी पार्किंग में खड़ा करने की व्‍यवस्‍था की गई थी. श्याम नगरी में दर्शन प्रवेश मार्ग के साथ-साथ दर्शन निकास मार्ग को भी सुदृढ़ किया गया था. श्रद्धालु दर्शन करने के बाद आसानी से न‍िकल गए. बाबा श्याम का दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को नई 10 लाइनों के साथ सीधा बाजार और गुवाड़ चौक भेजा गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा, स्लीपर कोच बस ने ट्रोले को मारी टक्कर, 30 लोग घायल

Advertisement