बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र; बम स्क्वायड की टीम मौजूद

बाबा रामदेव के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी दी गई. ये धमकी भरा पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर टिकट बाबू को मिला है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Baba Ramdev Mandir: जैसलमेर के पोकरण में बाबा राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी गई. पोकरण रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर धमकी भरा पत्र मिला है. बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. पुलिस, एटीएस की टीम व बम स्कॉड मौके पर मौजूद है. एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है. हम इसे वेरिफाई कर रहे हैं.

टिकट बाबू को मिला पत्र

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी दी गई. ये धमकी भरा पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर टिकट बाबू को मिला है, जिसमें रेलवे अधिकारियों को पत्र पुलिस तक पहुंचाने की बात लिखी गई है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं. बाबा के श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले घोड़ों की जांच की जा रही है. इसके अलावा पहले से मौजूद घोड़ो कों अलग रखा गया है और नए आने वाले घोड़ो की जाँच की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट

धमकी भरे पत्र के बारे में एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि पत्र मिला है. हम वेरिफाई कर रहे हैं. राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं और पुलिस, ATS व बम स्क्वायड की टीम मौके पर मौजूद है. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने में राजस्थान के करीब 100 से ज्यादा अस्पतालों को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें बम प्लांट करने के बारे में कहा गया था. धमकी की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाल कर सर्च ऑपरेशन चलाया.

यह भी पढ़ें- 

पाकिस्तान से सटी भारतीय सीमा पर मिला बम, सुनसान इलाके में तेज धमाके के साथ BSF ने किया डिफ्यूज

Rajasthan: कोटा के श्रीनाथजी मंदिर में चाकू-डंडे लेकर घुसे 30 लोग, मंदिर को दी बम से उड़ाने की धमकी