'गांव में 3000 वोट, 3500 डलवा देना', भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, चुनाव आयोग को भी दिया चैलेंज

वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं कि यदि गांव में 3 हजार वोट है तो आप 35 सौ वोट डाल देना है कुछ नहीं होगा चुनाव आयोग जांच करता रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक चित्र

Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव में लगभग दो सप्ताह का समय और बचा है. इस दौरान नेता जनता को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. नेता येन केन प्रकारेण चुनाव जीतना चाहते हैं. बाड़मेर जिले की चौहटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदूराम मेघवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  जिसमें भाजपा प्रत्याशी 3000 वोटर वाले गांव वालों को 3500 वोट डालने की बात कहते नजर आ रहे हैं. 

वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी लोगों से कहते हुए दिख रहे हैं कि यदि गांव में 3 हजार वोट है तो आप 35 सौ वोट डाल देना है कुछ नहीं होगा चुनाव आयोग जांच करता रहेगा.

जानकारी के अनुसार यह वीडियो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सरूपे का तला गांव का बताया जा रहा है जहां पर भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान इन्होंने कहा कि गांव में यदि 3000 वोट है तो आप लोग उससे ज्यादा 3500 वोट डाल देना चुनाव आयोग जांच करता रहेगा.

मगर आप बटन दबाने में कमी मत रखना भाजपा प्रत्याशी द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वाली बात होगी कि उनके इस विवादित बयान पर चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है.

Advertisement

बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजों की घोषणा पहले तय की हुई तारीख यानी 3 दिसंबर के दिन ही होगी. इससे पहले 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर्व होने के चलते चुनाव तारीख में यह बदलाव किया गया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनावः MLA का फुल फॉर्म नहीं बता सके भाजपा उम्मीदवार, दिया ऐसा जवाब कि वायरल हो रहा वीडियो

Advertisement
Topics mentioned in this article