
Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव में लगभग दो सप्ताह का समय और बचा है. इस दौरान नेता जनता को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. नेता येन केन प्रकारेण चुनाव जीतना चाहते हैं. बाड़मेर जिले की चौहटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आदूराम मेघवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी 3000 वोटर वाले गांव वालों को 3500 वोट डालने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो चौहटन विधानसभा क्षेत्र के सरूपे का तला गांव का बताया जा रहा है जहां पर भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे हैं इस दौरान इन्होंने कहा कि गांव में यदि 3000 वोट है तो आप लोग उससे ज्यादा 3500 वोट डाल देना चुनाव आयोग जांच करता रहेगा.
राजस्थान में भाजपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल- 3000 वोटर से कही 3500 मतदान की बात, चुनाव आयोग को दिया चैलेंज#ndtvrajasthan #RajasthanElection2023 pic.twitter.com/F6rtVjcxIG
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 11, 2023
मगर आप बटन दबाने में कमी मत रखना भाजपा प्रत्याशी द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वाली बात होगी कि उनके इस विवादित बयान पर चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है.
बता दें राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजों की घोषणा पहले तय की हुई तारीख यानी 3 दिसंबर के दिन ही होगी. इससे पहले 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर्व होने के चलते चुनाव तारीख में यह बदलाव किया गया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनावः MLA का फुल फॉर्म नहीं बता सके भाजपा उम्मीदवार, दिया ऐसा जवाब कि वायरल हो रहा वीडियो