बालमुकुंद आचार्य के बयान पर गरमाई सियासत, मदन दिलावर ने कहा- हत्या के लिए उकसा रहे डोटासरा

Rajasthan Politics: बालमुकुंद आचार्य के बयान पर डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद मदन दिलावर का भी बयान सामने आया है. दिलावर ने डोटासरा पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balmukund Acharya's Statement: राजस्थान में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से 5 वक़्त के अज़ान को रुकवाने की बात कही है. इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) का बयान भी सामने आया जो काफी सुर्खियों में है. अब इस मामले में राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने डोटासरा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

डोटासरा की जांच होनी चाहिए: दिलावर  

दिलावर ने कहा कि "ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है और हिंदू या मुसलमान किसी को भी इसे बढ़ाने का अधिकार नहीं है... लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा ने जिस तरह से बात की है, उससे ऐसा लगता है कि वह बालमुकुंद आचार्य की हत्या के लिए किसी को उकसा रहे हैं और उनकी जांच होनी चाहिए..."

Advertisement

क्या कहा था गोविंद सिंह डोटासरा ने?

डोटासरा ने बालमुकुंदाचार्य को नमूना बताते हुए कहा था कि "बालमुकुंदाचार्य आए दिन नौटंकी करते रहते हैं. कभी महिलाओं के आई कार्ड चेक करते हैं, कभी बच्चों के पीछे दौड़ पड़ते हैं. वे जैसी बयानबाजी और हरकतें कर रहे हैं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सुरक्षित रहें और सरकार और गृहमंत्री से मांग करता हूं कि उन्हें एस्कॉर्ट और भारी सुरक्षा मुहैया कराए. पता नहीं कब किसका दिमाग फिर जाए और बड़ा हादसा हो जाए. सरकार को उनके दिमाग का इलाज कराना चाहिए. जनता ने उन्हें क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने को चुना है, ना कि हिंदू-मुसलमान करने. वे 200 विधानसभा सदस्यों में से एक हैं. क्षेत्र में 36 कौम के लोगों को साथ लेकर काम करना चाहिए."

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: लाउडस्पीकर पर 5 बार अजान रुकवाने के लिए बालमुकुंद आचार्य पहुंचे पुलिस के पास, कमिश्नर को दी चिट्ठी