
Balmukund Acharya's Statement: राजस्थान में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने लाउडस्पीकर से 5 वक़्त के अज़ान को रुकवाने की बात कही है. इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) का बयान भी सामने आया जो काफी सुर्खियों में है. अब इस मामले में राजस्थान सरकार के मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने डोटासरा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
#WATCH | Jaipur | On Congress MLA Govind Singh Dotasara's statement on Balmukund Acharya, Rajasthan Minister Madan Dilawar says, "Noise pollution is increasing and nobody, Hindu or Muslim, has the right to escalate it... But the way Govind Singh Dotasara has spoken, it seems that… pic.twitter.com/z8eHaK9p53
— ANI (@ANI) March 18, 2025
डोटासरा की जांच होनी चाहिए: दिलावर
दिलावर ने कहा कि "ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है और हिंदू या मुसलमान किसी को भी इसे बढ़ाने का अधिकार नहीं है... लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा ने जिस तरह से बात की है, उससे ऐसा लगता है कि वह बालमुकुंद आचार्य की हत्या के लिए किसी को उकसा रहे हैं और उनकी जांच होनी चाहिए..."
क्या कहा था गोविंद सिंह डोटासरा ने?
डोटासरा ने बालमुकुंदाचार्य को नमूना बताते हुए कहा था कि "बालमुकुंदाचार्य आए दिन नौटंकी करते रहते हैं. कभी महिलाओं के आई कार्ड चेक करते हैं, कभी बच्चों के पीछे दौड़ पड़ते हैं. वे जैसी बयानबाजी और हरकतें कर रहे हैं, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सुरक्षित रहें और सरकार और गृहमंत्री से मांग करता हूं कि उन्हें एस्कॉर्ट और भारी सुरक्षा मुहैया कराए. पता नहीं कब किसका दिमाग फिर जाए और बड़ा हादसा हो जाए. सरकार को उनके दिमाग का इलाज कराना चाहिए. जनता ने उन्हें क्षेत्र की समस्याएं सुलझाने को चुना है, ना कि हिंदू-मुसलमान करने. वे 200 विधानसभा सदस्यों में से एक हैं. क्षेत्र में 36 कौम के लोगों को साथ लेकर काम करना चाहिए."
ये भी पढ़ें- Rajasthan: लाउडस्पीकर पर 5 बार अजान रुकवाने के लिए बालमुकुंद आचार्य पहुंचे पुलिस के पास, कमिश्नर को दी चिट्ठी