Rajasthan: उत्तराखंड में तैनात में बालोतरा के SSB जवान की मौत, वसुंधरा राजे ने व्यक्त किया शोक

हनुमानराम करीब ढाई माह पहले 15 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आए थे. उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटा है. हनुमानराम 2006 में एसएसबी में भर्ती हुए थे और 2021 से उत्तराखंड के श्रीनगर में तैनात थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उत्तराखंड में तैनात में राजस्थान के SSB जवान मौत

Rajasthan News: उत्तराखंड में तैनात बालोतरा के एसएसबी जवान (SSB Jawan Dies) की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है. जवान की मौत से उसके गांव बायतू पनजी में शोक की लहर छा गई. एसएसबी जवान हनुमान कड़वासरा उत्तराखंड के श्री नगर में तैनात थे. ड्यूटी के समय हनुमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. चक्कर आने के कारण वह सिर के बल गिर गए, नीचे गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई.

इसके बाद ऋषिकेश के एम्स में इलाज के लिए लाया गया था. जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई. सोमवार को एसएसबी जवान हनुमानराम कड़वासरा का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. परिजनों के मुताबिक, करीब ढाई माह पहले 15 दिन की छुट्टी पर हनुमानराम अपने गांव आए थे. उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटा है. हनुमानराम 2006 में एसएसबी में भर्ती हुए थे और 2021 से उत्तराखंड के श्रीनगर में तैनात थे.

Advertisement

बालोतरा के एसएसबी जवान की मौत पर राजस्थान के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बायतु निवासी वीर सपूत श्री हनुमान राम कड़वासरा जी की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि."

Advertisement

Advertisement

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने भी हनुमानराम कड़वासरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि बायतु पनजी के सालुजी का तला निवासी हनुमानराम कड़वासरा जी के शस्त्र सीमा बल (SSB), उत्तराखंड में सेवा देते हुए शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को संबल दे.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान की होनहार बेटी चेष्टा बिश्नोई की मौत, जाते-जाते कई लोगों को नई जिंदगी दे गई ट्रेनी पायलट

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद; एक जवान गंभीर रूप से घायल