विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2024

Rajasthan: उत्तराखंड में तैनात में बालोतरा के SSB जवान की मौत, वसुंधरा राजे ने व्यक्त किया शोक

हनुमानराम करीब ढाई माह पहले 15 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आए थे. उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटा है. हनुमानराम 2006 में एसएसबी में भर्ती हुए थे और 2021 से उत्तराखंड के श्रीनगर में तैनात थे. 

Rajasthan: उत्तराखंड में तैनात में बालोतरा के SSB जवान की मौत, वसुंधरा राजे ने व्यक्त किया शोक
उत्तराखंड में तैनात में राजस्थान के SSB जवान मौत

Rajasthan News: उत्तराखंड में तैनात बालोतरा के एसएसबी जवान (SSB Jawan Dies) की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई है. जवान की मौत से उसके गांव बायतू पनजी में शोक की लहर छा गई. एसएसबी जवान हनुमान कड़वासरा उत्तराखंड के श्री नगर में तैनात थे. ड्यूटी के समय हनुमान की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. चक्कर आने के कारण वह सिर के बल गिर गए, नीचे गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई.

इसके बाद ऋषिकेश के एम्स में इलाज के लिए लाया गया था. जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई. सोमवार को एसएसबी जवान हनुमानराम कड़वासरा का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. परिजनों के मुताबिक, करीब ढाई माह पहले 15 दिन की छुट्टी पर हनुमानराम अपने गांव आए थे. उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटा है. हनुमानराम 2006 में एसएसबी में भर्ती हुए थे और 2021 से उत्तराखंड के श्रीनगर में तैनात थे.

Latest and Breaking News on NDTV

बालोतरा के एसएसबी जवान की मौत पर राजस्थान के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बायतु निवासी वीर सपूत श्री हनुमान राम कड़वासरा जी की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि."

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने भी हनुमानराम कड़वासरा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि बायतु पनजी के सालुजी का तला निवासी हनुमानराम कड़वासरा जी के शस्त्र सीमा बल (SSB), उत्तराखंड में सेवा देते हुए शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को संबल दे.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान की होनहार बेटी चेष्टा बिश्नोई की मौत, जाते-जाते कई लोगों को नई जिंदगी दे गई ट्रेनी पायलट

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद; एक जवान गंभीर रूप से घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close