100 Island City Banswara Trending: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप समूह के दौरे के वीडियो वायरल होने के बाद मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना होने लगी और पूरे विश्व में बहस भी शुरू हो गई कि मालदीव के द्वीप सुंदर हैं या लक्षद्वीप के, जिसके बाद लक्षद्वीप पहुंचने वालों की होड़ लग गई, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान का आदिवासी जिले बांसवाड़ा ट्रेंड करने लगा है.
प्राकृतिक सौंदर्य से भरा चाचाकोट गांव का दृश्य
दरअसल, रेगिस्तानी प्रदेश राजस्थान के जिले बांसवाड़ा को 100 द्वीपों का शहर कहा जाता है. सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भरत कंसारा द्वारा लिए गए यहां के द्वीपों के फोटो #इट्स नॉट मालदीव्स इट्स बांसवाड़ा डालकर अपलोड किया और फोटो अपलोड होते वायरल हो गया है और सोशल मीडिया ट्रेंड में आ गया.
नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य को देखने पहुंच रहे पर्यटक
100 द्वीपों को खुद मेसमेटे चाचाकोट गांव अब विश्व पटल पर धीरे-धीरे छाने लगा है. माना जा रहा है कि निकट भविष्य में बांसवाड़ा का यह गांव एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में उभर सकता है, जिसको लेकर बांसवाड़ा जिला प्रशासन और राजस्थान पर्यटन मंत्रालय भी प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें-Lakshadweep Trip: लक्षद्वीप समूह ट्रिप पर गए और यह नहीं चखा तो बहुत पछताएंगे आप!