कर्ज से परेशान युवक ने गेमनपुल से नदी में लगाई छंलाग, कूदने से पहले बेटे को भेजा VIDEO

नदी में कूदने से पहले संतोष ने एक वीडियो बनाकर अपने बेटे को भेजा, जिसमें उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की. जब तलाश की गई तो लगभग 400 मीटर दूर नदी में युवक घायल अवस्था में मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्ज से परेशान युवक ने गेमनपुल से नदी में लगाई छंलाग

राजस्थान के बांसावाड़ा जिले में कर्ज से परेशान एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. युवक जिले के सबसे बड़े गेमनपुल (महाराणा प्रताप सेतु) से कूद गया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और स्थानीय नाविकों की सतर्कता से युवक की जान बचा ली गई. 

कूदने से पहले बेटे को भेजा वीडियो

पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी संतोष (35) पुत्र मोहनलाल तेली ने गेमनपुल से कर्ज से परेशान होकर नदी में छलांग लगा दी. आत्महत्या से पहले संतोष ने एक वीडियो बनाकर अपने बेटे को भेजा, जिसमें उसने अपनी पीड़ा व्यक्त की. वीडियो मिलने के बाद परिजनों ने तुरंत रतलाम (मध्य प्रदेश) के थाने में सूचना दी.

पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि घटना गेमनपुल क्षेत्र की है. इसके बाद रतलाम पुलिस ने आंबापुरा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आंबापुरा थानाधिकारी रमेश मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

400 मीटर दूर नदी में मिला युवक

पुल पर युवक का मोबाइल फोन और जूते पड़े हुए मिले, जिससे नदी में कूदने की पुष्टि हुई. इसके बाद स्थानीय नाविकों को बुलाया गया और नदी में तलाश शुरू की गई. लगभग 400 मीटर दूर नदी में युवक घायल अवस्था में मिला. नाविकों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और तत्काल पुलिस वाहन से उपचार के लिए एमजी अस्पताल पहुंचाया गया. 

Advertisement

मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे आंबापुरा थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि युवक का उपचार जारी है और उसे वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में अत्यधिक कर्ज को आत्महत्या के प्रयास का कारण बताया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढे़ं-

बीकानेर: भाई नहीं था तो बहनों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, मुखाग्नि देकर तोड़ी वर्षों की रूढ़िवादी बेड़ियां

Advertisement

जयपुर के ऑटो ड्राइवर की अचानक बदली किस्मत! कुछ पल के सफर से फ्रांस की लड़की का बन गया हमसफर