Rajasthan: पानी में बहा बाइक सवार युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; 24 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया 

MP में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. पुलिया के ऊपर से पानी बहने के बावजूद कोई चेतावनी या रोक नहीं लगाई गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पानी में बहे युवक की फाइल फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज बहाव और पुलिया लापरवाही का खतरनाक रूप सामने आया है. शुक्रवार सुबह घोड़ी तेजपुर और कुंडल के बीच स्थित रपट पुलिया को पार करते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. घटना को 26 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

घटना की जानकारी मिलते ही SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. तेज बहाव और उफनती नदी के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

MP में बारिश के चलते बढ़ा जलस्तर

बताया जा रहा है कि युवक की बाइक मौके से बरामद कर ली गई थी, जिससे घटना की पुष्टि हुई, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. पुलिया के ऊपर से पानी बहने के बावजूद कोई चेतावनी या रोक नहीं लगाई गई थी, जिससे यह हादसा हुआ.

Advertisement

बरसाती मौसम में सतर्क रहने की जरूरी

पिछले आठ दिनों में यह दानपुर क्षेत्र में पानी में बहने की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस बरसाती मौसम में सतर्क रहें और जलभराव या तेज बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें- बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं पायलट राजवीर की मां, हेलीकॉप्टर क्रैश के 13 दिन बाद मौत

Advertisement